India News (इंडिया न्यूज), Padmini Kolhapure: टीवी का सबसे कंट्रोवर्सिल शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस 18वें सीजन में कौन-कौन कंटेस्टेट्स बनेंगे इसको लेकर चर्चा जोरों पर है अब तक कई कंटेस्टेट्स के नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में टीवी के 2 चर्चित नाम और खतरों के खिलाड़ी के टॉप खिलाड़ी करणवीर मेहरा और गश्मीर महाजनी की नाम सामने आए है। वही अब इस बात की चर्चा है कि 70-80 के दशक में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतनी वाली हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार पद्मिनी कोहलपुरी बिग बॉस के 18वें सीजन में नजर आ सकती है।
जी हां, एक्ट्रेस पद्मिनी कोहलपुरी (Padmini Kolhapure) को भी बिग बॉस 18 में शामिल करने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। अगर वह शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। पद्मिनी कोहलपुरी का बिग बॉस शो में आना एक नया मोड़ भी ला सकता है।
Padmini Kolhapure: पद्मिनी कोहलपुरी
सगाई के बाद दी कपल थेरेपी के लिए पहुंचे फरहान-शिबानी, वजह जान थेरेपिस्ट के भी उड़े होश!
गौरतलब है कि पद्मिनी कोहलपुरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी पद्मिनी कोहलपुरी ने प्रेम रोग, इंसाफ का तराजू, सौतन, प्यार झुकता नही, वो सात दिन सहित कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय से लोगों का दिल जीता है। इतना ही पद्मिनी कोहलपुरी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और कई फिल्मों में अपनी विलेन वाली छवि से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर की साली भी है।
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 18 का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें बताया गा था कि क्या-क्या संस्पेंस होने वाले है टीजर से साफ हो गया है कि एक बार फिर सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे। इस टीजर में सुना सकता है बिग बॉस देखें घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव। बिग बॉस 18 की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी।