Hindi News / Live Update / Palak Tiwari Take Advice From Her Mother Shweta Tiwari Even After Getting Praise From The Director Her Mother Revealed The Secrets Of Her Daughter

डायरेक्टर की तारीफ के बाद भी मां से सलाह क्यों लेती हैं Palak Tiwari, मां ने खोले बेटी के भेद

डायरेक्टर की तारीफ के बाद भी मां से सलाह क्यों लेती हैं Palak Tiwari, मां ने खोले बेटी के भेद | Why does Palak Tiwari take advice from her mother even after getting praise from the director, her mother revealed the secrets of her daughter

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Shweta Tiwari and Palak Tiwariश्वेता तिवारी टेलीविजन की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। टीवी शो कसौटी जिंदगी की में ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली श्वेता ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है। एक्ट्रेस के दो बच्चे पलक और रेयांश हैं, जिनकी परवरिश वह अकेले ही करती हैं। उनकी बेटी पलक ने बिजली बिजली गाने में अपनी ऑन-स्क्रीन प्रर्दशन से सभी को प्रभावित किया और बाद में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपने करियर की शुरुआत की थी।

  • पलक की एक्टिंग में गलती निकालती है एक्ट्रेस
  • ‘रिकॉर्ड करके मम्मी को भेज दूँ मैं’

Amitabh Bachchan को क्यों भाई मानती थी बंगाल की दीदी, इस साल नहीं बांधी राखी

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Shweta Tiwari and Palak Tiwari

पलक की एक्टिंग में गलती निकालती है एक्ट्रेस

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में, श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक के अभिनय करियर के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि पलक ने अपनी पहली फिल्म अपने दम पर हासिल की। ​​हालांकि, जब काम की बात आती है तो वह हमेशा अपनी मां पर निर्भर रहती हैं। खुद को अपनी बेटी के काम की कटु आलोचक बताते हुए श्वेता ने कहा:

“जब पलक को ऑडिशन से पहले कोई स्क्रिप्ट मिलती है, तो वह मुझसे यह जानने के लिए टिप्स मांगती है कि उसे लाइन्स कैसे बोलनी चाहिए। वह अपने फैसले खुद लेती है, लेकिन मेरी राय भी उसके लिए बहुत मायने रखती है। कभी-कभी, वह पाँच-छह टेप बनाती है और मुझसे एक चुनने के लिए कहती है ताकि वह उसे आगे भेज सके और मैं उसकी मदद करूँ। वह जानती है कि अगर वह मुझे कुछ दिखाती है, तो मैं उसमें गलत निकालूँगी। और जिस दिन मैं कुछ नहीं बताती, वह बहुत खुश हो जाती है।”

‘वो मेरे साथ रोमांटिक नहीं…’, शादी के 50 साल बाद छलका Jaya Bachchan का दर्द, बोलीं- अगर वो

‘रिकॉर्ड करके मम्मी को भेज दूँ मैं’

श्वेता ने एक घटना को भी याद किया जब पलक संजय दत्त की द वर्जिन ट्री की शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी हमेशा अपने डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर से अनुरोध करती है कि वे उसे अपनी माँ को शॉट दिखाने दें। इस बारे में बताते हुए श्वेता ने कहा, “वह हमेशा अपने डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर से अनुरोध करती है कि वे उसे अपने शॉट दिखाने दें ताकि मैं उसकी कमियों को बता सकूँ। वास्तव में, वह हाल ही में द वर्जिन ट्री नामक एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उसने एक सीन शूट किया और सभी ने उसके लिए तालियाँ बजाईं। लेकिन उसने डायरेक्टर से कहा, ‘प्लीज सर, एक बार रिकॉर्ड करके मम्मी को भेज दूँ मैं?’”

‘नो मर्सी फॉर रेपिस्ट…’ कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर खौला पाकिस्तानी हसीना Sajal Aly का खून

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaPalak TiwariShweta Tiwaritoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue