Hindi News / Trending / Rakul Jackky Wedding After Marriage In Goa Rakul Jackkys Reception Will Be Held At This Place Know The Complete Details Of Date And Venue

Rakul-Jackky Wedding: गोवा में शादी के बाद इस जगह होगा रकुल-जैकी का रिसेप्शन, जानें डेट और वेन्यू की पुरी डिटेल

India News (इंडिया न्यूज़), Rakul-Jackky Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड की जोड़ी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम लगातार खबरों में सामने आ रहा है। जिसमें यह बात कही जा रही है कि यह अपने लंबे रिलेशनशिप को जल्दी शादी का नाम देने वाले हैं। खबर है […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rakul-Jackky Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड की जोड़ी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम लगातार खबरों में सामने आ रहा है। जिसमें यह बात कही जा रही है कि यह अपने लंबे रिलेशनशिप को जल्दी शादी का नाम देने वाले हैं। खबर है कि रकुल और जैकी 21 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल होंगे। वही रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी का रिसेप्शन भी शादी के कुछ समय बाद ही किया जाएगा। ऐसे में फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है कि वह अपनी रिसेप्शन पार्टी कहां होस्ट करने वाले हैं।

कब और कहां करेंगे रिसेप्शन पार्टी होस्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी कि 21 फरवरी को शादी करेगें। वही शादी के अगले दिन 22 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा। गोवा में 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 को उनकी वेडिंग फंक्शंस किए जाएंगे। कपल अपने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लगा। इसके साथ ही खबर में आगे बताया गया की शादी के रिसेप्शन काफी ग्रैंड रखी जाएंगी। जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के मशहूर सितारे शामिल होंगे। रिसेप्शन की ग्रैंड लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। जिसमें मशहूर हस्तियों के साथ निर्देशक-निर्माता भी शामिल है।

हे भगवान! अस्पताल में पैदा हुई ऐसी बच्ची, चीख पड़ा डॉक्टर, फटी रह गईं नर्स की आंखें

Rakul-Jackky Wedding

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

विदेश में थी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग

इसके साथ ही बता दे की रकुल और जैकी पहले अपनी शादी विदेश में करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इरादा बदल दिया और वह देश में ही भव्य तरीके से अपनी शादी को करेंगे। उन्होंने देश के भीतर भव्य समारोह को होस्ट करने के लिए प्रभावशाली परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाहन के बाद अपनी प्लानिंग को लास्ट मिनट पर बदल दिया। अब यह कपल गोवा में ही अपनी वेडिंग को पूरा करेगा।

क्या है कपल के काम का फ्रंड

वहीं के वर्कफ्रंड की बात की जाए तो जैकी भगनानी फिलहाल प्रोड्यूसर के तौर पर अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां चोटे मियां में बिजी है। जबकि रकुल के पास तमिल, तेलुगू, हिंदी सहित कई भाषा में फिल्में मौजूद है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

India News EntertainmentJackky BhagnaniRakul Preet SinghRakul Preet Singh Jackky BhagnaniRakul Preet Singh Jackky Bhagnani weddingRakul-Jackky Weddingजैकी भगनानीरकुल प्रीत सिंहरकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue