संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan and Upasana with Daughter Visit At Mahalaxmi Temple: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) इसी साल जून में बेटी क्लिन कारा (Klin Kaara) के पेरेंट्स बने हैं। पेरेंट्स बनने के बाद ये कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी संग तस्वीर और वीडियो पोस्ट करते दिखते है। अब इसी बीच बुधवार, 20 दिसम्बर को ये कपल सुबह-सुबह बेटी संग महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करने पहुंचा। सोशल मीडिया पर इस कपल की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें राम चरण अपनी वाइफ और बेटी की फैंस की भीड़ के प्रोटेक्ट करते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि एक्टर राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा के साथ मुंबई में महालक्ष्मी मंदिर में माता के दर्शन किए। इस दौरान राम चरण व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी उपासना व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल सूट में काफी सुंदर लग रही थीं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट था। उन्होंने अपनी बेटी क्लिन को गोद में लिया हुआ था, जिसका चेहरा पिंक कपड़े से ढका हुआ था।
Ram Charan, Upasana, and their precious daughter Klin Kaara seek blessings at Mahalaxmi temple as Klin Kaara completes 6 months today🥰🤩#ramcharan #upasana #ramklin #klinkaara #mahalaxmitemple pic.twitter.com/Sv6REnNq22
— Phani Kandukuri (@phanikandukuri1) December 20, 2023
राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन्हीं में से एक है फिल्म ‘गेम चेंजर’। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसे एक एक्शन ड्रामा फिल्म माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में राम चरण के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, सुनील, जयराम, अंजलि और कई अन्य स्टार्स लीड रोल में हैं। फिल्म ‘गेम चेंजर’ के अलावा वो ‘इंडियन 2’ में भी नजर आएंगे।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.