Hindi News / Entertainment / Shahrukh Said On The Question Asked By The Fans I Cant Handle Mine You Can Handle Your Problems Too

फैंस के पूछे गए सवाल पर Shahrukh बोले मुझसे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी प्रॉब्लम्स भी…

India News (इंडिया न्यूज़), AskSRK Session , दिल्ली: बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच किंग खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), AskSRK Session , दिल्ली: बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच किंग खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में जब उन्होंने आस्क एसआरके सेशन चलाया तो फैंस उनसे पत्नियों के लिए टिप्स मांगने लगे। शाहरुख खान अक्सर एक्स (ट्विटर) पर आस्क एसआरके सेशन चलाते रहते हैं और अपने फैंस से रुबरू होते हैं। 26 अगस्त को भी उन्होंने आस्क एसआरके सेशन होस्ट किया था और जिस दौरान फैंस ने उनके सामने बीवियों से जुड़ी प्रॉब्लम्स के सवाल पुछे थे। इसपर शाहरुख खान बड़े मजेदार जवाब देते नजर आए।

फैंस ने पूछे पत्नियों को लेकर सवाल

पत्नियों को लेकर एक फैन ने सवाल पूछते हुए कहा – “सर बीवी के साथ प्लैन किया हैं #जवान देखने के लिए, लेकिन हर बार वो लेट करवा देती हैं #पठान के समय में भी लेट करवा दिया था… कुछ टिप्स दीजिए ना जल्दी टाइम पर पहुचंने के लिए।” इस बार शाहरुख खान के जवाब ने फैंस को हैरान कर दिया, और जवाब पढ़ते ही फैंस हंस पढे। शाहरुख ने लिखा- ‘ठीक है दोस्तों, अब और वाइफ प्रॉब्लम्स को सुलझाने वाले सवाल नहीं होंगे!! प्लीज… मुझसे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी प्रॉब्लम्स भी मुझ पर डाल रहे हो! सभी पत्नियां प्लीज बिना स्ट्रेस के जवान देखने के लिए जाएं।

IIFA Awards 2025: जयपुर के राजस्थानी रंग में रंगा IIFA का भव्य मंच तैयार, दिखेगा किंग खान का स्वैग, फिल्मी सितारे मचाएंगे धमाल

Shahrukh Khan

 

एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘सर मेरी दो बीवी है एक को #जवान फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना है दूसरे को फर्स्ट डे लास्ट शो। मैं एक ही दिन में दो शो कैसे मैनेज करूं? सर प्लीज हेल्प।’ फैन की इस गुहार पर किंग खान ने बड़ा मजेदार जवाब दिया- ‘उन्होंने कहा- जवान में भी दो हीरोइनें हैं….दोनों बीवियों को साथ में ले जा….एक-एक करके हाथ पकड़ लेना जब मैं अलग-अलग हीरोइन के साथ स्क्रीन पर आऊं!!’

 

ये भी पढे – मलाइका से दिशा तक फिटनेस फ्रीक हैं, ये हसिनाएं, जिम में बहाती हैं घंटों तक पसीना

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue