Hindi News / Entertainment / Shanaya Kapoor Dances At Best Friends Sangeet Ceremony Video Goes Viral

बेस्ट फ्रेंड की संगीत सेरेमनी में जमकर नाची Shanaya Kapoor, 'बोले चुडिया' पर डांस करते वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज़), Shanaya Kapoor Dance Bole Chudiyan: बॉलीवुड के कपूर परिवार से अब एक और शख्स डेब्यू करने को तैयार है, वो हैं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)। बताया गया कि शनाया जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ में नजर आएगी। शनाया को भले ही फिल्मों में आने में अभी वक्त लगेगा, […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shanaya Kapoor Dance Bole Chudiyan: बॉलीवुड के कपूर परिवार से अब एक और शख्स डेब्यू करने को तैयार है, वो हैं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)। बताया गया कि शनाया जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ में नजर आएगी। शनाया को भले ही फिल्मों में आने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाई हुई है। अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो करीना कपूर के गाने ‘बोले चुडिया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।

शनाया कपूर का डांस

आपको बता दें कि शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हाल ही में अपनी दोस्त वेदिका करनानी (Vedika Karnani) के संगीत सेरेमनी में शामिल हुई थी। जहां उन्होंने खूब एन्जॉय किया और ‘बोले चुडिया’ पर डांस भी किया। इसके अलावा सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ‘तारीफां’ पर भी थिरकती दिखी।

कैंसर ने ले ली ‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर की जान, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, ये थी आखिरी फिल्म

Shanaya Kapoor Dance Bole Chudiyan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Kapoor🤍 (@shanayakapoor02)

शनाया कपूर का साड़ी लुक

इस मौके पर शनाया ने व्हाइट कलर की शिमरी प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया था। इसके अलावा, डेवी शीन मेकअप और बालों का बन बनाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra)

डेटिंग को लेकर उड़ रहे है रूमर्स

शनाया कपूर बीते दिनों मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची थी। दिलचस्प बात यह थी कि इसी लोकेशन में करण कोठारी की भी फोटो वायरल हुई थी। फोटो देखकर यूजर्स ने कयास लगाए की दोनों साथ में ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि करण और शनाया काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

 

Read Also:

Tags:

Sangeet CeremonyShanaya Kapoor
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue