संबंधित खबरें
मनमोहन सिंह के निधन से सलमान खान को बड़ा झटका, लटक गया ‘सिकंदर’ का टीजर, दुखी हुए हुए सल्लू के फैंस
'भारत ने सबसे बेहतरीन नेता खो दिया…', पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सितारों का टूटा दिल
'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर इस RJ ने आखिर क्यों छोड़ दी दुनिया? पूरा मामला जान आंखों से बहने लगेंगे आंसू
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill and Guru Randhawa: फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं है। हाल ही में शहनाज को गुरु हाथों से पगड़ी पहनाते नजर आए। दोनों के बीच की कमाल की बॉन्डिंग है। अब लेटेस्ट वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहें हैं। उनके गाने ‘रंग तेरे चेहरे दा’ को जिस तरह से पसंद किया जा रहा है, उसे लेकर गुरु ने सभी का शुक्रिया किया है। इस गाने में शहनाज ने भी अपनी आवाज दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहनाज की सिंगिंग भी उन्हें अच्छी लगी है।
आपको बता दें कि वीडियो में गुरु आगे चलते हैं और पीछे से शहनाज अचानक आती हैं और उनके कंधे पर चढ़ जाती हैं। वह गुरु पर प्यार जताती हैं। शहनाज ने ब्लैक कलर का ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और शॉर्ट्स पहना है। गुरु की बात करें तो वो ग्रे कलर के स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट में हैं। गरु ने कैप्शन में लिखा, “रंग तेरे चेहरे दा, दुनिया तो वल्हरा ऐ, सनराइज और एल्बम जी थिंग को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है शहनाज की सिंगिंग पसंद आई होगी।”
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है, तो कुछ शहनाज से पूछ रहें हैं कि उन्होंने सिद्धार्थ को इतनी जल्दी भुला दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज मुझे बताओ कहीं ये दोनों डेट तो नहीं कर रहे हैं ना?’ दूसरे ने लिखा, ‘सिड को भूल गए। इसने कहा था शादी नहीं करेगी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘तो हम भाभी कहना शुरू कर दें?’ किसी यूजर ने लिखा, ‘वे साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। दुआ है दोनों के बीच कुछ हो। आखिरकार जिंदगी का मतलब है मूव ऑन हो जाना।’
View this post on Instagram
इससे पहले जब शहनाज और गुरु का गाना ‘मून राइज’ आया था, उस वक्त से उनकी डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं। उनके बीच की क्लोजनेस देखकर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू किए। इसके बाद हाल ही में फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग हुई, तो शहनाज और गुरु को साथ में देखा गया था। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.