Hindi News / Trending / Shshura Khan Instagram Hacked Shuras Instagram Hacked Romantic Picture With Arbaaz Goes Viral

Sshura Khan Instagram Hacked: शूरा का हुआ इंस्टाग्राम हैक, अरबाज के साथ रोमंटिक तस्वीर वायरल

India News (इंडिया न्यूज़), Sshura Khan Instagram Hacked, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था। उन्होंने शूरा से दूसरी शादी करी है और शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई, लेकिन इसमें शूरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बात का खुलासा किया […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sshura Khan Instagram Hacked, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था। उन्होंने शूरा से दूसरी शादी करी है और शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई, लेकिन इसमें शूरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बात का खुलासा किया है। जैसे ही जान यूजस हैरान हो गए हैं।

शूरा का इंस्टाग्राम हुआ था हैक

शूरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो गया था। इसमें शूरा लिखती है, “सभी को मेरा हेलो, पहले हफ्ते मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इसे हैक कर लिया गया था। यह बहुत ही ज्यादा फ्रस्ट्रेटिंग था, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक कि मेरी एक दोस्त शेली भूत्रा ने मेरी काफी मदद करी इसे ठीक किया, मैं उन

ट्रेन है या खिलौना… बैंकोक के भूकंप में मेट्रो की हो गई ऐसी हालत, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Sshura Khan Instagram Hacked

Sshura Khan Instagram Story

Sshura Khan Instagram Story

अरबाज पर लुटाते है प्यार

शूरा को अकसर अपने पति अरबाज के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखा जाता है। वह अपने इंस्टाग्राम पर लगातार अपने हस्बैंड के साथ वीडियो शेयर करती है। वही हाल ही में उन्होंने अरबाज और अपने हाथ की तस्वीर शेयर की थी। जिसको फैंस के काफी लाइक मिले थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

अरबाज ने की शूरा से शादी

अरबाज ने शूरा से 24 दिसंबर को निकाह किया था। इस निकाह में एक्टर के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्ती शामिल हुए थे। इसकी तमाम तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई पता थी। इसके साथ ही बतै दें कि शूरा से पहले अरबाज मलाइका अरोड़ा से शादी कर चुके है। जो 18 साल तक चली फिर ये शादी तलाक के मोड तक पहुंच गई। मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है। शादी करने से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को भी डेट कर चुके हैं।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Arbaaz KhanEntertainment NewsIndia News EntertainmentSalman KhanSshura Khanअरबाज खानएंटरटेनमेंट न्यूजशूरा खानसलमान खान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue