India News (इंडिया न्यूज़), Sshura Khan Instagram Hacked, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था। उन्होंने शूरा से दूसरी शादी करी है और शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई, लेकिन इसमें शूरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बात का खुलासा किया है। जैसे ही जान यूजस हैरान हो गए हैं।
शूरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो गया था। इसमें शूरा लिखती है, “सभी को मेरा हेलो, पहले हफ्ते मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इसे हैक कर लिया गया था। यह बहुत ही ज्यादा फ्रस्ट्रेटिंग था, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक कि मेरी एक दोस्त शेली भूत्रा ने मेरी काफी मदद करी इसे ठीक किया, मैं उन
Sshura Khan Instagram Hacked
Sshura Khan Instagram Story
शूरा को अकसर अपने पति अरबाज के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखा जाता है। वह अपने इंस्टाग्राम पर लगातार अपने हस्बैंड के साथ वीडियो शेयर करती है। वही हाल ही में उन्होंने अरबाज और अपने हाथ की तस्वीर शेयर की थी। जिसको फैंस के काफी लाइक मिले थे।
View this post on Instagram
अरबाज ने शूरा से 24 दिसंबर को निकाह किया था। इस निकाह में एक्टर के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्ती शामिल हुए थे। इसकी तमाम तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई पता थी। इसके साथ ही बतै दें कि शूरा से पहले अरबाज मलाइका अरोड़ा से शादी कर चुके है। जो 18 साल तक चली फिर ये शादी तलाक के मोड तक पहुंच गई। मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है। शादी करने से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को भी डेट कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: