Hindi News / Entertainment / Stop It Sara Ali Khan Got Angry On Paps This Is Why She Got Angry Latest India News

'बंद कीजिए!' पैप्स पर भड़की Sara Ali Khan, इस वजह से फूटा गुस्सा

India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी बातों और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को पापराज़ी पर भड़कते हुए देखा गया था, जब वह चैरिटी कर रही थी। एक्ट्रेस ने मुंबई के फुटपाथों पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी बातों और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को पापराज़ी पर भड़कते हुए देखा गया था, जब वह चैरिटी कर रही थी। एक्ट्रेस ने मुंबई के फुटपाथों पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाने के डिब्बे बाटें और तभी शटरबग्स ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रिकॉर्ड किया। लेकिन यह बात सारा को पसंद नहीं आई और वह काफी परेशान हो गईं और पैपराजी को उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए डांटती नजर आईं।

  • पैपराजी पर फूटा सारा का गुस्सा
  • वीडियो बनाने पर लगाई फटकार
  • नेटिजन्स ने इस तरह किया रिएक्ट

Karan Sharma ने ‘दीया और बाती हम’ फेम Pooja Singh से रचाई शादी, देखें वीडियो

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Sara Ali Khan

पैपराज पर भड़की सारा अली खान

उस समय ता एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक्ट्रेस को कहते सुना जा सकता हैं की “प्लीज मत कीजिए, मैं आप लोगों से विनती कर के थक चुकी हूं। बंद कीजिए!”, जो पैप्स उनकी बात मान गए उन्होंने उसकी बात मान गए और वीडियो रिकॉर्ड करना बंद कर दिया। वहीं सारा ने नारंगी क्रॉप टॉप और पैंट में इसे कैज़ुअल रखा और वह फुटपाथ पर बैठी वंचित महिलाओं के साथ बातचीत करती देखी गईं और उन्हें भोजन के डिब्बे दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बेटे के प्यार में दीवाने हुए Vikrant Massey, हाथ पर इस चीज का गुदवाया टैटू

वीडियो पर नेटिजन्स का रिएक्शन

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद नेटिज़न्स कमेंट सेक्शन में अपनी राय देने के लिए कूद पढ़े, जहां कुछ ने उनका सपोर्ट किया, वहीं दूसरों ने सवाल किया कि अगर उनकी अपनी पीआर टीम ने उन्हें सूचित नहीं किया गया तो वे सटीक स्थान पर कैसे पहुंचे। एक यूजर ने लिखा, “वह आपको तस्वीरें और वीडियो न लेने के लिए कह रही है, लेकिन फिर भी आप लोगों को लोगों की निजता में दखल देना पसंद है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “मैं इस प्रमोशन स्टंट को मीलों दूर से सूंघ सकता हूं। आप हमें बेवकूफ नहीं बना सकते।”

बहु को बेटे के साथ कंपेयर करती हैं Neetu Kapoor, पोती राहा के पैदा होने के बाद बदले हाव-भाव

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंंट की बात करें तो, सारा को हाल ही में वेब फिल्म, ऐ वतन मेरे वतन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने उषा मेहता नामक एक महिला का किरदार निभाया था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एकता का संदेश फैलाने के लिए एक भूमिगत रेडियो चैनल शुरू किया था। वहीं उन्होंने मर्डर मुबारक में भी अभिनय किया, जिसमें विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और अन्य कलाकार थे। इसके साथ ही वह अगली बार मेट्रो…इन डिनो में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी।

शादी के बाद प्यारी सुबह का मजा लेते Rakul Preet Singh ने शेयर की तस्वीर, फैंस ने रिश्ते पर लुटाया दिल

Tags:

Breaking India NewsIndia newsIndia News Entertainmentlatest india newsSara Ali KhanSara Ali Khan Instagramsara ali khan moviestoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue