Hindi News / Entertainment / Thank You For Coming The Actress Broke Her Silence On Being Trolled On Her Outfit Said If Rhea Kapoor Speaks She Will Also Take It Off

Thank you for coming:अपने आउटफिट पर ट्रोल होने पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'अगर रिया कपूर बोलेगी तो वो भी उतार लेंगे'

India News (इंडिया न्यूज़),Thank you for coming , दिल्ली: थैंक यू फॉर कमिंग एक ऐसी फिल्म है जो सेक्स के मामले में महिलाओं की खुशी के बारे में बात करती है। और यह उन टॅापिक में से एक है जिसे व्यावसायिक फिल्म निर्माण में शायद ही किसी ने छुआ हो। वीरे दी वेडिंग के बाद, […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Thank you for coming , दिल्ली: थैंक यू फॉर कमिंग एक ऐसी फिल्म है जो सेक्स के मामले में महिलाओं की खुशी के बारे में बात करती है। और यह उन टॅापिक में से एक है जिसे व्यावसायिक फिल्म निर्माण में शायद ही किसी ने छुआ हो। वीरे दी वेडिंग के बाद, रिया कपूर एक और बेहतरीन फिल्म के साथ इंडस्ट्री में वापस आ गई हैं, जो इस वक्त सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

एक्ट्रेस हुई ट्रोल

फिल्म के साथ-साथ फिल्म की स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल फिल्म और प्रमोशन में पहने गए आउटफिट्स को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक ओर शहनाज गिल के फैंस उनका जलवा देखकर खुशी से झूम रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वह बिग बॉस 13 से एक बदली हुई इंसान हैं, जिसने हिंदी दर्शकों के सामने उनकी शुरुआत की थी।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Shehnaaz Gill

एक्ट्रेस ने दिया ट्रोलर को जवाब

हाल ही में एक्ट्रेस ने थैंक यू फॉर कमिंग को प्रमोट करते समय पहने गए कपड़ो पर आए एक कमेंट पर ‘वो भी उतार दो’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जब उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एंकर ने उनसे पूछा, तो उन्होंने माइक लिया और जवाब में कहा, “अगर रिया कपूर बोलेगी तो भी उतार देंगे”। भीड़ में सभी ने उसकी हूटिंग की और एक्ट्रेस ने यहां तक ​​कह दिया कि वह ऐसे इंटरनेशनल डिजाइनर कपड़े पहनने का सपना देखा करती थी और आज वह इसे पूरा कर रही है। इन जवाबों पर कई यूजर ने कमेंट करने शुरु कर दिए, एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये सुनके ट्रोल करने वाले अंकल आंटियों को यहां बहुत गलत जगह मिर्ची लग गई है थोड़ा आइसपैक लगा लो।’ तो वहीं एक दुसरे यूजर ने लिखा, ‘फिर तो फिल्म में बिन कपड़ो के भी आजाओगी अगर डायरेक्टर कहेगा तो ‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

इस दिन रिलीज होगी शहनाज की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’

शहनाज का ये वीडियो दिल्ली में हुए फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन के दौरान का है। इस मौके पर शहनाज के अलावा फिल्म निर्माता रिया कपूर की बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मौजूद थी। मूवी की अन्य स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला और डॉली सिंह के साथ नजर आईं। बता दें कि ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Bhumi Pednekar's Thank You For Coming To Premiere At Toronto Film Festival  2023

 

ये भी पढ़े –

Tags:

Entertainment NewsIndia newsIndia News EntertainmentRhea KapoorShehnaaz GillThank You For Coming

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue