Hindi News / Entertainment / Tiger 3 Katrina Kaifs Towel Fighting Scene Created A Stir Gave Equal Competition To Salman Khan

Tiger 3: Katrina Kaif के टॉवल फाइटिंग सीन ने मचाया धमाल, स्टंट देख अटका फैंस का दिल

India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif Tiger 3 Look: बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ये फिल्म चर्चा में बन गई है। फिल्म का एक-एक सीन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif Tiger 3 Look: बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ये फिल्म चर्चा में बन गई है। फिल्म का एक-एक सीन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बटोर रहीं हैं। ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में कटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस सलमान खान को बराबर की टक्कर दे रही हैं, लेकिन ट्रेलर में उनका एक टॉवल फाइट सीन है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है।

कटरीना के टॉवल फाइटिंग सीन ने जीता लोगों का दिल

आपको बता दें कि ‘टाइगर 3’ के पूरे ट्रेलर में कटरीना कैफ कई बार नजर आ रहीं हैं। कभी सलमान खान के साथ रोमांस, तो कभी दुश्मन के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई दीं। इस बीच 5 सेकेंड के लिए कटरीना सिर्फ टॉवल में फाइट करते हुए नजर आ रहीं हैं। कटरीना और उनकी दुश्मन दोनों सिर्फ टॉवल में होती हैं, इस बीच दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला होता है।

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Katrina Kaif Tiger 3 Look

कटरीना कैफ पर फिल्माया गया ये सीन सोना बाथ का लग रहा है। ट्रेलर में शामिल 5 सेकेंड के इस सीन को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। ‘टाइगर 3’ का ये सीन सोशल मीडिया तहलका मचा रहा है।

कटरीना के इस सीन पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

‘टाइगर 3’ के ट्रेलर से कटरीना कैफ के टॉवल सीन पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सीन सिल्वर स्क्रीन पर तबाही मचा देगा। कटरीना कैफ सच में परफेक्शन की परिभाषा हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरा यकीन करो, ये सीन इतिहास में सबसे हॉटेस्ट सीन होने वाला है, क्योंकि कटरीना कैफ इस सीन को सिर्फ टॉवल में हैंडल कर रही हैं।’

https://twitter.com/ManeeshSharmaa/status/1713826681105076567

इस दिन रिलीज होगी ‘टाइगर 3’

‘टाइगर 3’ का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। वहीं, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। बता दें कि ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

Read Also: बंदूक की नोक पर एक्ट्रेस Nikita Rawal संग हुई लाखों की लूट, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR (indianews.in)

Tags:

Diwali 2023Emraan HashmiKatrina KaifSalman Khantiger 3 releasetiger 3 release dateTiger 3 Teasertiger 3 trailerTIGER- 3Yash Raj Films

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue