संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan React on Firecrackers: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे फैंस इतने एक्साइटिड हैं कि उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए थिएटर में ही पटाखे फोड़ डाले। जी हां, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब सलमान खान ने नाराजगी जाहिर कर ट्वीट किया है।
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने थिएटर में पटाखे जलाने की घटना को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा, “मैं ‘टाइगर3’ के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। ये बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है। प्लीज खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें।”
I'm hearing about fireworks inside theaters during Tiger3. This is dangerous. Let's enjoy the film without putting ourselves and others at risk. Stay safe.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2023
दरअसल, थिएटर में पटाखे जलाने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो मुंबई के मालेगांव का बताया जा रहा है। यहां के एक थिएटर में रात को ‘टाइगर 3’ का शो चल रहा था। ये शो पूरी तरह से हाउसफुल था। इस फिल्म का मजा लेते हुए सलमान खान के फैंस खूब तालियां और सीटी बजा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने सीट पर रखकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। इस वीडियो को लेकर अब देश में काफी बवाल मचा हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
https://twitter.com/viratkohali1231/status/1723975905255829509
इस फिल्म के बारे में बात करें तो ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आ रहें हैं। फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी दमदार कैमियो है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.