संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Bajpayee, दिल्ली: मनोज बाजपेयी अपने अभिनय से हर बार हर किसी को हैरान कर के रख देते हैं। ऐसे में उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ रखा गया है और ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के मन का उत्साह बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। इस ट्रेलर के अंदर पावरफुल लोगों का दबदबा देखा जा सकता है लेकिन इसके साथ ही साधारण आदमी का बिना किसी डर के आगे बढ़ते हुए उसका श्रम भी देखा जा सकता है। वही बता दे कि मनोज बाजपेयी की बंदा न्यूयॉर्क इंडिया फिल्म फेस्टिवल में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस वैन से उतरते हुए एक बाबा की झलक दिखती है। जिसकी सुनवाई सेशन कोर्ट में पांचवीं बार जमानत याचिका के लिए की जा रही है और वह जल्द ही हाईकोर्ट का रुख करने वाले हैं। वह अपनी जमानत के लिए पावरफुल वकील का सहारा लेते हैं लेकिन एक साधारण सा वकील उनके खिलाफ खड़ा रहता है। जो उनकी एक भी नहीं चलने देता, यह फिल्म अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म है। जिसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं।
One ordinary Man
One God man
And one extraordinary case.
Witness the trial that captured the nation's attention, in #BandaaOnZEE5.
Premieres 23rd May.#Bandaa #SirfEkBandaaKaafiHai@ZEE5India @apoorvkarki88 @vinodbhanu @Suparn @BSL_Films @ZeeStudios_ #KamleshBhanushali… pic.twitter.com/eQ0QEWS2vM
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 8, 2023
इसके साथ ही बता दे कि लोग फिल्म के कंटेंट और मनोज बाजपेयी की एक्ट्रिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। वही मनोज बाजपेयी की एक्टिंग देख कर एक यूजर ने लिखा “इतनी जबरदस्त एक्टिंग इनको कोई ऑस्कर दे दो वरना यह टैलेंट वेस्ट हो जाएगा, एसएस राजामौली को अपनी फिल्म में मनोज बाजपेयी को विलेन के रोल में लेना चाहिए यह इंसान ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतेगा”
अगर फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ एक साधारण आदमी की कहानी है। जो बड़े बाधाओं के खिलाफ जाकर न्याय और सच्चाई के लिए लड़ाई करता है। फिल्म के अंदर इमानदार इंसान की कहानी की झलक को देखा जा सकता है। जिसे पर्दे पर मनोज बाजपाई उतारने वाले हैं। इस फिल्म में पीसी सोलंकी की भूमिका निभाने वाले मनोज बाजपेयी हार जीत और बलिदान की भावना को दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। फिल्म के अंदर मनोज बाजपेयी को लीड रोड में देखा जाएगा। यह फिल्म विनोद भानूशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित की गई है और जूही पारीक मेहरा द्वारा सह-निर्मित की गई है। इस फिल्म को 23 मई 2023 को ZEE5 पर प्रीमीयर किया जाने वाला हैं।
ये भी पढ़े: जी 5 ने पांच साल पूरे होने पर मनाया जश्न, 111 सीरीज और फिल्मों के रिलीज होने की करी अनाउंसमेंट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.