संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Twinkle Khanna Academic Achievement Award: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिलहाल बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि पिछले साल ट्विंकल ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन लिया है।
इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने पिछले महीने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है। अब एक बार फिर ट्विंकल खन्ना ने अपनी पढ़ाई और अचीवमेंट के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) की कास्ट को लेकर भी पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक अपनी फोटो और दूसरी अपनी एजुकेशनल अचीवमेंट्स को लेकर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए काफी बड़ा लम्हा है। पहले मैं इसे शेयर करने से झिझक रही थी। हालांकि, इससे पता चलता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और यह आपको आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।”
इसके आगे उन्होंने लिखा “मुझे अपने अंतिम शोध के लिए डिग्री मिली, जिसे अब गोल्डस्मिथ्स लंदन यूनिवर्सिटी ने पैट कवानाघ पुरस्कार के लिए भी सूचीबद्ध किया है। इस मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि शायद मेरे पुराने दोस्त ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में गलत कलाकारों को कास्ट किया था।”
ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, “बधाई हो टीना। मैं आपको हर साल हमारे बच्चों के लिए सबसे अच्छी माँ होने के लिए असाधारण गौरव भी देता हूं, लेकिन यह बहुत खास है। हम सभी को इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।”
A big moment, and at first, I was hesitant about sharing it. But it goes to show that age is truly just a number and doesn't hinder you from achieving your goals.
I received an exceptional distinction for my final dissertation, which has now also been longlisted for the Pat… pic.twitter.com/74aPudvIWx— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 28, 2023
इसके साथ ही करण जौहर ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी और लिखा, “बधाई हो मेरे प्रिय हमेशा आप पर गर्व है और आप सही हैं। आप वर्ष के शाश्वत छात्र हैं।”
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.