Hindi News / Entertainment / Urfi Javed Entered The Bigg Boss Ott 2 House Wearing A Screw Top And Skirt Pooja Bhatt Hugged And Kissed

स्क्रू टॉप और स्कर्ट पहने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में उर्फी जावेद ने ली एंट्री, पूजा भट्ट ने गले लगाकर किया KISS

India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed in Bigg Boss OTT 2: एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से फेम मिला था। इस शो में उनकी जर्नी सिर्फ एक हफ्ते की ही रही थी। हालांकि, शो से निकलने के बाद वो बहुत पॉपुलर हो गईं। उनके फैशन ने सभी का […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed in Bigg Boss OTT 2: एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से फेम मिला था। इस शो में उनकी जर्नी सिर्फ एक हफ्ते की ही रही थी। हालांकि, शो से निकलने के बाद वो बहुत पॉपुलर हो गईं। उनके फैशन ने सभी का अटेंशन ग्रैब किया। उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स से सभी को सरप्राइज करती रहती है। इसके साथ ही वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। अब उर्फी को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के घर में एंट्री मिल गई है। बता दें कि सोमवार, 7 जुलाई को उर्फी जावेद की बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एंट्री हो गई है।

उर्फी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इन कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट

आपको बता दें कि इस दौरान वो स्क्रू से बना क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने नजर आईं। उन्होंने अपनी इस ड्रेस को Screw You नाम दिया। उनका ये लुक सभी का अटेंशन ग्रैब कर रहा है। ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को सपोर्ट कर रही हैं। इसके साथ ही वो एल्विश यादव को भी चीयर कर रही हैं। वहीं जब पैपराजी ने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का नाम लिया तो उर्फी ने उन्हें स्वीट कहा।

स्क्रू टॉप और स्कर्ट पहने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में उर्फी जावेद ने ली एंट्री, पूजा भट्ट ने गले लगाकर किया KISS

Uorfi Javed in Bigg Boss OTT 2

पूजा भट्ट ने उर्फी को लगाया गले

उर्फी जावेद ने घर में एंट्री लेते ही बेबिका को गले लगाया। बेबिका उर्फी की एंट्री से बहुत खुश नजर आईं। वहीं, पूजा भट्ट ने उर्फी को लीजेंड कहकर बुलाया पूजा भट्ट ने उर्फी को गले लगाया, किस किया और आई लव यू कहा। वहीं उर्फी ने कहा कि आप अमेजिंग हैं। बता दें कि उर्फी ने कई पॉपुलर शोज में छोटे-मोटे रोल्स भी निभाएं हैं। वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में नजर आ चुकी हैं।

 

Read Also: Taali Trailer: सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, गणेश से गौरी बनने तक सीमित नहीं ये फिल्म (indianews.in)

Tags:

uorfi javedUorfi Javed picsउर्फी जावेद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT