Hindi News / Live Update / Why So Much Attitude Mira Rajput Did Such A Thing In Front Of Everyone Attitude Shown In Viral Video

‘इतना एटीट्यूड क्यूं…’ Mira Rajput ने सबके सामने की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो में दिखा रवैया

‘इतना एटीट्यूड क्यूं...’ Mira Rajput ने सबके सामने की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो में दिखा रवैया

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mira Rajput Viral Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने फैशन के दम पर ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में मीरा ने अपने स्किनकेयर ब्रांड, अकाइंड के साथ उद्यमी बनी हैं। बता दें कि मीरा राजपूत अपने हेल्दी लाइफस्टाइल, आत्म-देखभाल और आत्म-प्रेम को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है। अब इसी बीच मीरा राजपूत को लग्जरी स्किनकेयर कंपनी ऑगस्टिनस बेडर के लॉन्च पर देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एटीट्यूड दिखाती नजर आ रहीं हैं, जिस वजह से वो ट्रोल हो गईं हैं।

मीरा राजपूत के हाव-भाव ने खींचा सबका ध्यान

आपको बता दें कि इस इवेंट के लिए मीरा ने काले रंग की स्लीवलेस बटन-अप ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ गोल्डन रंग की हील्स पहनी हुई थीं। अपने बालों को खुला रखते हुए मीरा ने एक साधारण लुक चुना। हालांकि, सोशल मीडिया पर मीरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इवेंट में लोगों का अभिवादन करती दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव ने सबका ध्यान खींचा।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Mira Rajput Viral Video

Fardeen Khan के बच्चे बॉलीवुड में रखेंगे कदम? एक्टर बोले- ‘लेकिन यह…’ – India News

नेटिज़ेंस ने मीरा राजपूत को एटीट्यूड दिखाने पर लगाई फटकार

मीरा को हाथ के इशारे करते हुए भी देखा गया, जो ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी का मज़ाक उड़ा रही हों। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेटिज़ेंस ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। सामने आए इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘एक ऐसी महिला के लिए बहुत ज़्यादा अहंकार जिसकी पहचान सिर्फ़ एक बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह सार्वजनिक रूप से इस तरह का व्यवहार कर रही है। मुझे नहीं पता कि वह बिना कैमरे के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा एटीट्यूड क्यों, वह अभिनेत्री नहीं है, शायद वह भूल गई है कि उसका पति अभिनेता है?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Shah Rukh Khan बदलकर रखा ये हिंदू नाम, Gauri Khan ने इस वजह से पति का करवाना पड़ा धर्म परिवर्तन? – India News

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब मीरा को उनके रवैये के लिए बुलाया गया है। 2023 में NMACC के लॉन्च के दौरान, मीरा राजपूत ने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक स्टाइलिश एंट्री की और फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ दिया। हालांकि, मीरा का सीधा चेहरा और रवैया नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया, जिन्होंने सेलेब पत्नी को बेरहमी से ट्रोल किया। कुछ ने उन्हें नकली कहा, तो दूसरों ने उनके रवैये को ‘बेकार’ कहा था।

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsMira Rajputmira rajput and shahid kapoornews indiaShahid Kapoortoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue