Hindi News / Breaking / Saindhav Trailer Out Saindhav Trailer Released Story Of Love Between Father And Daughter

Saindhav Trailer Out: सैंधव का ट्रेलर हुआ रिलीज, बाप के बेटी के लिए प्यार की है कहानी

India News (इंडिया न्यूज़), Saindhav Trailer Out, दिल्ली: फिल्म सैंधव का ट्रेलर आज यानी की 03 जनवरी 2024 को जारी किया जा चुका है और फिल्म में फैंस को पिता की एक्शन से भरपूर यात्रा की कहानी देखने को मिलेगी, कहानी में पिता अपनी बेटी को मौत से बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Saindhav Trailer Out, दिल्ली: फिल्म सैंधव का ट्रेलर आज यानी की 03 जनवरी 2024 को जारी किया जा चुका है और फिल्म में फैंस को पिता की एक्शन से भरपूर यात्रा की कहानी देखने को मिलेगी, कहानी में पिता अपनी बेटी को मौत से बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार उसके पास एक गंभीर अतीत है। जिसे उसे फिर से देखने की जरूरत है।

फिल्म के अदंर श्रद्धा श्रीनाथ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर्य और एंड्रिया जेरेमिया के साथ वेंकटेश दग्गुबाती नजर आने वाले है, जो की 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ऐसे हुई सोनीपत में बस और ट्रक की भिड़ंत, 25 कर्मचारी हुए घायल, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Saindhav Trailer Out

ट्रेलर में दिखा ये खास

सैंधव का डारेक्शन सैलेश कोलानू द्वारा किया जा रहा है, जो अपनी फिल्म श्रृंखला हिट के लिए जाने जाते हैं। वहीं वेंकटेश स्टारर का ट्रेलर 3 मिनट 36 सेकंड लंबा है। शुरू में उन्हें अपनी बेटी के साथ एक खुशहाल जीवन बिताते हुए दिखाया गया है, जिसे बेबी सारा पालेकर ने निभाया है और श्रद्धा श्रीनाथ का किरदार भी उनके साथ जुड़ता है।

हालात तब और बदतर हो जाते हैं जब उसकी बेटी स्कूल के मैदान में गिर जाती है और उसे दवा खरीदने के लिए 17 करोड़ रुपये की सख्त जरूरत होती है, जो उसकी हालत से बचने के लिए जरूरी है। पैसा हासिल करने के लिए, वेंकटेश के किरदार सैंधव कोनेरू को अराजकता की दुनिया में वापस जाना पड़ता है, जिसका वह कभी हिस्सा था और वहां उसे साइको के नाम से जाना जाता है।

फिल्म संक्रांति की रिलीज

फिल्म की रिलीज की बाद करें तो फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में देखना दिलचर्स्प होगा की फिल्म फैंस को कितनी पसंद आती है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Aryaindia news breakingIndia News EntertainmentNawazuddin SiddiquiVenkatesh Daggubati
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue