India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake In Turkey: तुर्की के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार, 11 अगस्त की रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 देखी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटकों से कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसमें 23 लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, येसिलुर्ट शहर में भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के था। भूकंप के झटके अदियामान में महसूस किए गए।
जानकारी दे दें कि फरवरी में दोनों प्रांतों से आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए थे। जिसमें 50 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थीं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका में कहा, अदियामन और मालत्या में बिल्डिंग्स गिरने की वजह से लोगों को चोटें आई हैं। भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों से छलांग दी। जिस कारण काफी लोग घायल हो गए हैं।
Earthquake In Turkey
Also Read: