Hindi News / Breaking / Surat Professor Commits Suicide Was Blackmailed Through Dirty Pictures

सूरत के एक प्रोफेसर ने किया आत्महत्या, गंदी तस्वीरों के जरिए किया गया था ब्लैकमेल

India News (इंडिया न्यूज़), A female professor from Surat’s Jahangipura area committed suicide: ANI| गुजरात से एक बड़ी को खबर सामने आयी है। जिसमें सूरत के एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, सूरत के जहांगीपुरा इलाके की एक महिला प्रोफेसर ने आत्महत्या कर लिया था। जिसमें जांच के दौरान पता चला कि […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), A female professor from Surat’s Jahangipura area committed suicide: ANI| गुजरात से एक बड़ी को खबर सामने आयी है। जिसमें सूरत के एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, सूरत के जहांगीपुरा इलाके की एक महिला प्रोफेसर ने आत्महत्या कर लिया था। जिसमें जांच के दौरान पता चला कि महिला को उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरों का इस्तेमाल कर कॉल और मैसेज के जरिए प्रोफेसर को ब्लैकमेल किया गया था। तो चलिए जानते हैं पुरे मामले के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

सूरत के जहांगीपुरा इलाके की एक महिला प्रोफेसर ने डेढ़ महीने पहले खुदकुशी कर ली थी। सूरत पुलिस ने जिस घटना की जांच की उसमें सामने आया कि महिला को कर्ज की किश्त चुकाने के नाम पर फोन कर उसकी मॉर्फ्ड न्यूड फोटो भेज कर  ब्लैकमेल किया जाता था। लिहाजा पुलिस ने आगे की जांच के बाद बिहार राज्य के जमुई इलाके से 3 आरोपियों की निशानदेही खोज ली। लिहाजा रांदेर पुलिस ने अभिषेक कुमार सिंह, रोशन कुमार सिंह और सौरभ गजेंद्र कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर सूरत ले आई। फिर आरोपी के दस दिन के रिमांड में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। वहीं अंकित रेशमकुमार, लकबीर ट्रेडर्स, जूही शेख और शांतनु जोंघले नाम के चार और अभियुक्तों को वांछित घोषित किया गया। जिसमें से जूही को पुलिस टीम ने पकड़ लिया है।

जूही शेख करती थी लोगों को ब्लैकमेल 

इस मामले में डीसीपी हर्षद मेहता ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी जूही किसी तरह हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल जीने के लिए  पाकिस्तानी सागरित और सह आरोपी के संपर्क में थी और  देश के भोले-भाले लोगों से कर्ज चुकाने के लिए ठगी कर रही थी। उन्हे न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन रुपये ऐंठने लगी थी।

ये भी पढ़े- 

Tags:

Andhra PradeshGujarat PoliceIndia News in HindiLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue