Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस पर आज मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। पुलिस को इस दौरान करोड़ों रुपये कैश और कई असला बरामद हुए हैं। यूपी पुलिस को खबर मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने कैश और असलहे को खंडहर हो चुके दफ्तर में छुपाकर रखा है। ताकि किसी को भी इस बात का शक न हो। आशंका जताई जा रही है कि उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे यहीं पर छुपा कर रखे गए थे।