मामले को लेकर मासूम शर्मा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हो चुकी है, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा। वहीं मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करवाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ मामले पर अलग-अलग पार्टियों के कई नेताओं के बयान आने के चलते मामला राजनीतिक रंग भी लेता नजर आ रहा है।
अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक इंटरव्यू के दौरान गजेंद्र फौगाट ने गन कलर और गैंगस्टर संबंधित गानों के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन जोड़ दिया है। वहीं गजेंद्र का निजी विवाद मानते हुए सरकार अब इस विवाद से पल्ला झाड़ रही है। अभी तक इंटरनेट मीडिया से जो गाने डिलीट हुए, उनमें 7 गाने जींद के रहने वाले प्रमुख गायक मासूम शर्मा के हैं।
Uproar on Gun Culture Songs Ban
नौजवान जो चीज सुनना चाहता है, हरियाणे का जो कड़क म्यूजिक है, जो नौजवान सुनना चाहता है, अपने-अपने तरीके से हमारे गायक उसे गा रहे हैं। सिस्टम चलता है। गानों के बैन होने में भेदभाव होने के मामले में उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग उसे देख रहा है। हालांकि गानों को बैन करने की कार्रवाई पुलिस विभाग ने की है, न कि जनसंपर्क विभाग ने।
बदमाशी गानों को लेकर चर्चा में आ रहे हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का लाइव प्रोग्राम गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में बीते शनिवार की रात चल रहा था। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने जैसे ही बैन किया गाना ‘खटोला-2’ गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने जबरन माइक ले लिया।
मासूम शर्मा का जयपुर में भी लाइव शो था, मासूम लाइव शो कर रहे थे, तभी सांगानेर के एसीपी विनोद शर्मा स्टेज पर चढ़ गए और सिंगर का शो रुकवा दिया। इस दौरान कुछ शोर-शराबा भी हुआ। एसीपी विनोद शर्मा ने बताया कि 23 मार्च को जयपुर के एसकेआईटी कॉलेज में मासूम शर्मा का लाइव शो चल रहा था, चूंकि यहां रात दस बजे के बाद डीजे नहीं चला जा सकता तो इसके चलते गाना रुकवा दिया गया था।
हरियाणा में मुख्यमंत्री के ओएसडी व पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन गजेंद्र फोगाट ने हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कलाकारों का पाकिस्तान के साथ अप्रत्यक्ष कनेक्शन बताया जिसके चलते सियासत में भी हड़कंप मच गया। फोगाट का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 7 गाने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले बताकर बैन किए गए हैं और हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है।
हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…
फोगाट का कहना है कि हरियाणा में कलाकारों को गन कल्चर वाले गीत गाने के लिए पंजाब के जरिए पाकिस्तान से फंडिंग मिल रही है। उन्हें 15-15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। गन कल्चर पर गाने वालों को हरियाणा की संस्कृति, युवा पीढ़ी से कोई लेना देना नहीं है।
उन्हें केवल पैसे से और अपना घर भरने से मतलब है। गजेंद्र फोगाट ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान दिल्ली तक पहुंचना चाहता है, लेकिन बीच में हरियाणा आ रहा है। इसलिए, पंजाब की म्यूजिक कंपनियों को हरियाणा में एंट्री करवाकर गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है, ताकि दिल्ली तक का रास्ता बन सके। फोगाट एक निजी चैनल पर संबोधित कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर मासूम शर्मा ने कहा कि गजेंद्र फोगाट का मानसिंह संतुलन बिगड़ गया है उनको अपना इलाज पीजीआई में करवाना चाहिए।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट करवाने के आरोप हरियाणा सरकार के ओएसडी पब्लिसिटी एवं गायक गजेंद्र फौगाट को बड़ा झटका लगा, क्योंकि गजेंद्र फौगाट हरियाणा सिविल सचिवालय में आठवें फ्लोर स्थित जिस कार्यालय नंबर 50 में बैठते थे, वो कार्यालय हरियाणा सरकार में सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय को अलॉट कर दिया है।
अब यह भी चर्चा है कि गजेंद्र फोगाट ओएसडी पब्लिसिटी रहेंगे अथवा नहीं, इस बारे में सरकार की तरफ से उनका कोई संशोधित लेटर जारी नहीं किया गया है। मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट करने का विवाद लगातार बढ़ गया है।