Hindi News / Business News / Adani Stocks Investors Lost Rs 51000 Crore Shares Of All Adani Group Companies Fell

Adani Stocks: निवेशकों के डूबे 51,000 करोड़ रुपए, अडाणी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयर्स गिरे

मुंबई (Adani Stocks: About Rs 51,000 crore has sunk due to the fall in the shares) : निवेशकों को आज शेयर बाजार से तगड़ा झटका लगा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अडाणी ग्रुप के शेयर्स पहले से ही गिर रहे थे लेकिन कुछ कंपनियों में उछाल देखने को मिलती थी, लेकिन आज बाजार बंद […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

मुंबई (Adani Stocks: About Rs 51,000 crore has sunk due to the fall in the shares) : निवेशकों को आज शेयर बाजार से तगड़ा झटका लगा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अडाणी ग्रुप के शेयर्स पहले से ही गिर रहे थे लेकिन कुछ कंपनियों में उछाल देखने को मिलती थी, लेकिन आज बाजार बंद होने तक अडाणी ग्रुप के सभी 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ग्रुप के सभी शेयरों में हुई गिरावट की वजह से निवेशकों के करीब 51,000 करोड़ रुपए डूब गए है।

  • किस कंपनी में कितनी गिरावट ?
  • 51,000 करोड़ डूबे
  • कंपनी की छवी सुधारने की कोशिश

किस कंपनी में कितनी गिरावट ?

शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां लिस्ट हैं। इनमें से फ्लैगशिप कंपनियां जैसे अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर सबसे ज्यादा 11.05% गिरकर 1397 रुपए पर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स 7.24% की गिरावट के साथ 541 रुपए पर बंद हुआ। अडाणी पावर में 8 रुपए की गिरावट, अडाणी ट्रांसमिशन में 41 रुपए की गिरावट, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 28 रुपए की गिरावट, अडाणी टोटल गैस में 43 रुपए की गिरावट, अडाणी विल्मर में 20 रुपए की गिरावट, एनडीटीवी में 10 रुपए की गिरावट, एसीसी में 76 रुपए की गिरावट और अंबुजा सीमेंट में 17 रुपए की गिरवाट के साथ बंद हुए। इन सभी शेयरों में करीब 5-5% की गिरावट दर्ज की गई है।

Indusind Bank हुआ तबाह, एक दिन में गिर गए इतने शेयर, ग्राहकों में मच गया हाहाकार, बैंकों में जमा आपके पैसे सुरक्षित हैं?

Business Tycoon Gautam Adani

51,000 करोड़ डूबे

कल ही अडाणी ग्रुप के एम-कैप 100 बीलियन डॉलर से भी कम हो गए थे। आज भी अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण एम-कैप में और 51,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरकर 7.5 लाख करोड़ रुपए पर आ रह गई है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट के पहले अडाणी ग्रुप का कंबाइन्ड मार्केट कैप 19.19 लाख करोड़ था। लगातार जारी गिरावट के कारण उद्योगपति गौतम अडाणी अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 की लिस्ट से भी बाहर हो गए है। गौतम अडाणी अभी 26 वें स्थान पर जो रिपोर्ट के आने से पहले तीसरे स्थान पर थे।

कंपनी की छवी सुधारने की कोशिश

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप की खराब हुई छवी के चलते सभी कंपनियों को काफी नुकसान हुआ और निवेशकों के मन में अडाणी के शेयरों में भरोसा भी कम हुआ है। अडाणी ग्रुप ने अपने सभी कंपनियों की छवी के सुधारने और निवेशको के मन में दोबारा भरोसा जितने के लिए कंपनी बड़े कदम उठा रही है।

मसलन, अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड ने एसबीआई म्यूचुअल फंड्स की 1,500 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान किया। इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में नैरेटिव बिल्डिंग को बदलने में मदद करने के लिए वैश्विक संचार सलाहकार के रूप में केकस्ट सीएनसी को पहले ही हायर कर चुकी है। इतना ही नहीं इसके अलावा शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिकी लॉ फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन और काट्ज़ को भी ग्रुप ने हायर किया है।

ये भी पढ़ें :- Adani Group m-cap: 100 अरब डॉलर से कम हुआ अडाणी ग्रुप का सामराज्य, रिपोर्ट के बाद से अब तक 135 अरब डॉलर से भी ज्यादे का हो चुका है नुकसान

 

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue