संबंधित खबरें
युवाओं पर खतरा! इस कंपनी ने एक साल से नहीं की इंसानों की हायरिंग, CEO ने कहा- AI कर सकता है सारा काम
अडानी के अनुबंध को चुनौती देने वाले व्यक्ति को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने लगाया 50,000 रुपये का जुर्माना!
Ambani और Adani 100 बिलियन डॉलर के क्लब से बाहर, एक साल के भीतर कैसे हो गया यह उलटफेर?
PF Withdrawal Rule: साल 2025 के शुरू होते ही ATM से निकलेगा PF का पैसा! पहले से भी ज्यादा ईजी होने वाला है प्रोसेस, जानें कैसे?
भारतीय अर्थव्यवस्था ने पार किया एक और मील का पत्थर, विदेशी इन्वेस्टर्स के लिए बना 'Favorite', चीन के निकले आंसू
अडानी समूह श्रीलंकाई बंदरगाह परियोजना के वित्तपोषण के लिए अपने संसाधनों का करेगा उपयोग
Airfare increase in Festive Season:- अक्टूबर के महीने में दशहरा, दीवाली और छठ जैसे अहम त्योहार पड़ने वाले हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों का रुख करते हैं। तो वहीं, एयरलाइन कंपनियां भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती हैं। ऐसे में त्योहारों के नजदीक आने वाली तारीखों पर एयरलाइन कंपनियां ने टिकटों के दामों को बढ़ा दिया है।
कई रूट्स पर टिकटों के दामों में 20 से लेकर 30 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। इसके अलावा ज्यादा बिज़ी रहने वाले रूट्स पर किराये में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में यात्रियों को घर जाने के लिए पहले के मुकाबले अधिक किराये का भुगतान करना होगा।
आपको बता दें, सबसे ज्यादा हवाई किराये में इजाफा दिवाली और इसके आसपास की तारीखों में मिल रहा है। ट्रेवल पोर्टल्स पर भी पहले के मुकाबले बुकिंग की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। अधिक मांग बड़े मेट्रो शहरों से संख्या में उड़ने वाली फ्लाइट्स की हैं।
अगर आप बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 400 प्रतिशत तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है। बता दें, 22 अक्टूबर, 2022 का दिल्ली से पटना तक का हवाई किराया 15,758 रुपये चल रहा है, जबकि इसी रूट पर 4 अक्टूबर का किराया 4,379 रुपये है। 23 अक्टूबर, 2022 को इसी मार्ग पर किराया 11,990 रुपये है।
वहीं, 22 अक्टूबर, 2022 को मुंबई से पटना तक हवाई किराया 19,751 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि 4 अक्टूबर, 2022 को 5799 रुपये है। 22 अक्टूबर, 2022 को हैदराबाद से पटना तक हवाई किराया 16,132 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि 4 अक्टूबर, 2022 को 7,500 रुपये है।
इसके आलावा 22 अक्टूबर, 2022 को दिल्ली से चेन्नई जाने का किराया 7949 रुपये चल रहा है, जो कि 4 अक्टूबर, 2022 को 6,165 रुपये है। वहीं, 22 अक्टूबर, 2022 को हैदराबाद से लखनऊ का किराया 12,849 रुपये चल रहा है, जो कि 4 अक्टूबर को 6,232 रुपये है।
ये भी पढे़:- Women Safety:- गर्ल्स हॉस्टल या पीजी में रह रहीं है तो ऐसे रखें खुद को सेफ, जान लें ये जरुरी टिप्स – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.