इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने की डील पूरी की है। इसके लिए मस्क अब फंड जुटाने में लग गए हैं। मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। इतनी भरी रकम के लिए मस्क को पैसों की जरूरत है, लिहाजा मस्क ने अपनी कंपनी Tesla के 4.4 मिलियन शेयर लगभग 4 बिलियन डॉलर में बेचे हैं।
मस्क ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सौंपी फाइलिंग में बताया है कि उन्होंने कंपनी के 44 लाख शेयर बेच दिए हैं। बताया गया कि Tesla के शेयर पिछले कुछ दिनों में 872 से 999 डालर में बेचे गए हैं।
Elon Musk
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ही टेस्ला के शेयर 12 प्रतिशत तक गिर गए थे। मंगलवार और बुधवार को शेयरों में गिरावट के कारण टेस्ला की वैल्यू ट्विटर के सौदे की रकम यानी 44 अरब डॉलर से तीन गुना तक घट गई। अब ये बात सामने आई है कि मस्क ने इसी दिन सबसे ज्यादा टेस्ला के शेयरों में बिकवाली की थी।
मस्क ने ट्वीट करके शेयर बेचने की जानकारी भी साझा की है। उन्होंने टेस्ला के शेयरों की हालिया बिक्री की पुष्टि करते हुए आगे इस तरह का काम न करने की बात कही है। मस्क ने कहा है कि आज के बाद टेस्ला के शेयरों की बिक्री की कोई और योजना नहीं है।
मस्क की बिकवाली के साथ ही टेस्ला के शेयर धड़ाम हो गए। इससे निवेशकों में डर बन गया है। वहीं बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि Tesla के निवेशकों को डर है कि मस्क ट्विटर को बहक सकते हैं। मस्क का ध्यान इलेक्ट्रिक कार कंपनी चलाने के बजाए Twitter पर होगा।
यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग
यह भी पढ़ें :- 19 हजार की अलमारी से निकले एक करोड़
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube