इंडिया न्यूज, GST collection in September : देश के सरकारी खजाने में एक बार फिर से जीएसटी के जरिए इजाफा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सितंबर में जीएसटी कलेक्शन में 26 फीसदी का उछाल आया है और यह करीब 1.47 लाख करोड़ रुपए है। यह लगातार सातवां महीना है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। देश के जीएसटी कलेक्शन में ऐसे समय पर बढ़ोतरी हो रही है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपए रहा है। यह लगातार 7वां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है जिसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपए सहित) है।
GST collection in September
सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर समान अवधि में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सितंबर में आयातित वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी होने वाली आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से होने वाली आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
बता दें कि पिछले 7 महीनों से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है और यह आठवीं बार है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार गया है। मार्च 2022 से जीएसटी कलेक्शन लगातार 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है जबकि अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन रिकार्ड 1.68 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर था।
इसके बाद मई 2022 में यह 1.41 लाख करोड़ रुपए, जून 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपए, जुलाई में 2022 में 1.49 लाख करोड़ रुपए और अगस्त 2022 में 1.43 लाख करोड़ रुपए था।
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !