India News (इंडिया न्यूज), Generic Aadhaar: रतन टाटा की 87वीं जयंती देश के अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह से खास है। कोई उनके परोपकारी व्यक्तित्व को याद कर रहा है। रतन टाटा को हमने इसी साल खो दिया। उनके द्वारा किए गए काम आज भी पूरी दुनिया में चमक रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इन सभी पोस्ट में से एक ने सभी का ध्यान खींचा और वह पोस्ट अर्जुन देशपांडे की थी। अर्जुन देशपांडे के लिए रतन टाटा पारस पत्थर की तरह थे। दरअसल हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जुन देशपांडे ने तन टाटा की जयंती पर एक बड़ा संकल्प लिया है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जुन देशपांडे के पास एक बिजनेस आइडिया था, लेकिन उस आइडिया में निवेश करने और बिजनेस मॉडल बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने रतन टाटा से मदद मांगी। रतन टाटा ने न सिर्फ स्टार्टअप को फाइनेंस किया बल्कि जैसे चिड़िया अपने अंडे की देखभाल करती है वैसे ही इनक्यूबेशन देकर बिजनेस को खड़ा किया। आज अर्जुन देशपांडे की कंपनी जेनेरिक आधार 500 करोड़ की हो गई है। इसलिए रतन टाटा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अर्जुन देशपांडे ने अगले साल देश में कैंसर की दवाइयां बिना किसी लाभ के यानी सिर्फ लागत मूल्य पर ही मरीजों को बांटने का फैसला किया है।
Ratan Tata (रतन टाटा की जयंती पर अर्जुन देशपांडे ने उठाया ये कदम)
View this post on Instagram
आज सर रतन टाटा की 87वीं जयंती पर अर्जुन देशपांडे ने 87 कैंसर मरीजों को मुफ्त दवाइयां बांटकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में अर्जुन देशपांडे ने लिखा है कि, मुझे अपने गुरु रतन सर से किया वादा याद है। मैं हर हाल में कैंसर मरीजों को सस्ती दवाइयां मुहैया कराऊंगा। अगले एक साल तक जेनेरिक आधार के जरिए कैंसर मरीजों को कैंसर की दवाइयां लागत मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। अर्जुन देशपांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रतन सर कहते थे कि कैंसर की दवाइयां सिर्फ अमीरों के लिए नहीं होनी चाहिए। उनके जन्मदिन पर मैं समाज की इस भयानक समस्या को हल करने का संकल्प लेता हूं।
प्लास्टिक फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, घंटो मशक्कत के बाद बुझी आग,150 से अधिक दमकल कर्मी मौजूद