Hindi News / Business News / On 87th Birth Anniversary Of Ratan Tata Arjun Deshpande Paid A True Tribute To Him By Distributing Free Medicines To 87 Cancer Patients

रतन टाटा की मदद से एक स्टार्टअप बन गई 500 करोड़ की कंपनी, अब उनकी जयंती पर कैंसर के मरीजों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, सैल्यूट के लिए अपने आप उठेंगे हाथ

Generic Aadhaar: रतन टाटा की 87वीं जयंती पर अर्जुन देशपांडे ने 87 कैंसर मरीजों को मुफ्त दवाइयां बांटकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Generic Aadhaar: रतन टाटा की 87वीं जयंती देश के अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह से खास है। कोई उनके परोपकारी व्यक्तित्व को याद कर रहा है। रतन टाटा को हमने इसी साल खो दिया। उनके द्वारा किए गए काम आज भी पूरी दुनिया में चमक रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इन सभी पोस्ट में से एक ने सभी का ध्यान खींचा और वह पोस्ट अर्जुन देशपांडे की थी। अर्जुन देशपांडे के लिए रतन टाटा पारस पत्थर की तरह थे। दरअसल हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जुन देशपांडे ने तन टाटा की जयंती पर एक बड़ा संकल्प लिया है।

अर्जुन देशपांडे ने उठाया ये कदम

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जुन देशपांडे के पास एक बिजनेस आइडिया था, लेकिन उस आइडिया में निवेश करने और बिजनेस मॉडल बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने रतन टाटा से मदद मांगी। रतन टाटा ने न सिर्फ स्टार्टअप को फाइनेंस किया बल्कि जैसे चिड़िया अपने अंडे की देखभाल करती है वैसे ही इनक्यूबेशन देकर बिजनेस को खड़ा किया। आज अर्जुन देशपांडे की कंपनी जेनेरिक आधार 500 करोड़ की हो गई है। इसलिए रतन टाटा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अर्जुन देशपांडे ने अगले साल देश में कैंसर की दवाइयां बिना किसी लाभ के यानी सिर्फ लागत मूल्य पर ही मरीजों को बांटने का फैसला किया है।

Gold Silver Price Today: फिर से लौटी सोने-चांदी की चमक, गोल्ड की कीमतों में मामूली तो सिल्वर में 515 रुपये की हुई वृद्धि, यहां जानें पूरी डिटेल

Ratan Tata (रतन टाटा की जयंती पर अर्जुन देशपांडे ने उठाया ये कदम)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Deshpande (@arjun.deshpande_official)

राजेश खन्ना की पत्नी होने के बावजूद भी वसीहत में कही नहीं था डिंपल कपाडिया का नाम, इन्हें सौंप कर गए थे करोड़ों की संपत्ति बाबूमोशाय

कैंसर के मरीजों को मुफ्त में बांटी दवाइयां

आज सर रतन टाटा की 87वीं जयंती पर अर्जुन देशपांडे ने 87 कैंसर मरीजों को मुफ्त दवाइयां बांटकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में अर्जुन देशपांडे ने लिखा है कि, मुझे अपने गुरु रतन सर से किया वादा याद है। मैं हर हाल में कैंसर मरीजों को सस्ती दवाइयां मुहैया कराऊंगा। अगले एक साल तक जेनेरिक आधार के जरिए कैंसर मरीजों को कैंसर की दवाइयां लागत मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। अर्जुन देशपांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रतन सर कहते थे कि कैंसर की दवाइयां सिर्फ अमीरों के लिए नहीं होनी चाहिए। उनके जन्मदिन पर मैं समाज की इस भयानक समस्या को हल करने का संकल्प लेता हूं।

प्लास्टिक फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, घंटो मशक्कत के बाद बुझी आग,150 से अधिक दमकल कर्मी मौजूद

 

Tags:

Cancergeneric AadhaarRatan Tatastartup
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue