इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन यानि ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 40,305 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। इसके मुनाफे के साथ ONGC अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है।
ONGC को यह मुनाफा कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 31.5 प्रतिशत बढ़ा है। ONGC ने बताया कि चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 8,859.54 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,733.97 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यु वाले शेयर पर 3.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की सिफारिश की है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5.33 फीसदी की गिरावट के साथ 143.80 रुपए पर बंद हुए हैं।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 49,294.06 करोड़ रुपए पर रहा है। इसमें ओएनजीसी की सब्सिडियरी कंपनियों का मुनाफा भी शामिल है। इससे पहले के वित्त वर्ष में ओएनजीसी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21,360.25 करोड़ रुपए रहा था। नेट और कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोनों ही घरेलू कंपनियों के मुनाफे के मामले में ओएनजीसी दूसरे नंबर पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते वित्त वर्ष में 67,845 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 7,92,756 करोड रुपये रही थी।
मुनाफे के मामले में ओएनजीसी ने टाटा स्टील को पीछे छोड़ दिया है। टाटा स्टील का बीते वित्त वर्ष का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 33,011.18 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 41,749.32 करोड़ रुपये रहा है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 38,449 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ टीएसएस चौथे स्थान पर और भारतीय स्टेट बैंक 31,676 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ 5वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube