ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / Share Market Today: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 773 और निफ्टी 226 अंक गिरकर बंद

Share Market Today: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 773 और निफ्टी 226 अंक गिरकर बंद

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 25, 2023, 4:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Share Market Today: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 773 और निफ्टी 226 अंक गिरकर बंद

After a slight fall yesterday, the stock market saw a huge decline today.

मुंबई (The Sensex fell 773 points to close at 60,205. Nifty closed 226 points down at 17,891 today) : सोने और चांदी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 0.13 पैसे की गिरावट के साथ 81.59 पर बंद हुआ।

आज के बाजार का हाल

कल मामूली गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 773 अंक गिरकर 60,205 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 226 अंक गिरकर 17,891 पर बंद हुआ तो वहीं बैंक निफ्टी 1,085 अंक गिरकर 41,647 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 380 अंक गिरकर 24,657 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 267 अंक गिरकर 28,154 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर

मारुति सुजुकी आज 85 रुपए बढ़कर 8,784 पर बंद हुआ। हिंडालको 4 रुपए बढ़कर 489 पर बंद हुआ। बजाज ऑटो 30 रुपए बढ़कर 3,717 पर बंद हुआ। इसके अलावा एचयूएल, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी के टॉप लूजर

अदानी पोर्ट्स आज 48 रुपए गिरकर 713 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 56 रुपए घटकर 1,156 पर बंद हुआ। एसबीआई 25 रुपए कम होकर 568 पर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, सिपला, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी एंटरप्राइज, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, M&M, एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, बीपीसीएल, डिविज लैब्स, टाइटन कंपनी, ग्रसिम, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, आईसर मोटर्स, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एनटीपीसी, और  सनफार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

सोना और चांदी स्थिर, रुपए थोड़ा कमजोर

आज के कारोबारी दिन खत्म होने के बाद सोने और चांदी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिली। दिल्ली में 24 कैरेट एक तोला (10 ग्राम) सोना 52,850 और 1 किलोग्राम चांदी 72,500 पर ही बंद हुई।डॉलर के मुकाबले रुपए में मामूली गिरावट देखने को मिली। आज रुपया 0.13 पैसे की गिरावट के साथ 81.59 पर बंद हुआ।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT