Hindi News / Business News / Tarun Poddar Received The Pride Of India Award

तरुण पोद्दार को मिला 'भारत की शान' पुरस्कार, लोगों की मदद है जीवन का संकल्प

जीवन में कई उपलब्धियां और पुरस्कार प्राप्त कर चुके तरुण पोद्दार काफी संजीदे इंसान हैं, गांव की पृष्ठभूमि से होने के कारण, गांव के लोगों की मदद करना, इनके जीवन का संकल्प है

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Tarun Poddar:फॉक्सहॉग के सीईओ तरुण पोद्दार का इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘भारत की शान’ में साक्षात्कार हुआ है, तरुण पोद्दार आसानी से वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के कारण देश में छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाने में नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, इनकी ‘वीसी फॉर विलेजेज’ और ‘वीसी फॉर वूमेन’ की पहल अनूठी साबित हुई है, नतीजतन देश भर के कई इलाकों में ग्राहक सेवा केंद्र के जरिए लोग आसानी से लाभ उठा कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं।

तरुण पोद्दार का मिशन

देश के छोटे कारोबारियों को मदद करना तरुण पोद्दार का मिशन है, देश में छोटे व्यवसाय के लोगों को उच्चतम दर पर ब्याज पर लोन लेते देख, इन्हें काफी दुख पहुंचा, इसके बाद इनके मन में आया कि ऐसे लोगों की मदद के लिए कुछ अलग विकल्प की तलाश की जानी चाहिए, इसके बाद इन्होंने इस पर दिनरात काम किया और फिर लोगों की मदद में जुट गए। आज तरुण पोद्दार वेंचर कैपिटल और निवेश बैंकिंग में बड़े नाम हैं और तरुण पोद्दार की पहल से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश में क्रांति आ चुकी है।

भारत करेगा जवाबी हमला, कश्मीर अटैक के बाद दहशत में पाकिस्तान के निवेशक, औंधें मुंह गिरा कराची स्टॉक एक्सचेंज

Tarun Poddar

फॉक्सहॉग क्या है ?

फॉक्सहॉग अमेरिका में प्रमुख उद्यम पूंजी फर्म है, भारत में फॉक्सहॉग का “वीसी फॉर विलेजेज” कार्यक्रम बैंकिंग उद्योग में आदर्श बन कर उभरा है जिस कारण फॉक्सहॉग छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाने में लगातार मददगार साबित हो रहा है, फॉक्सहॉग स्वास्थ्य , शिक्षा, तकनीक और कृषि सहित कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। खास बात ये है कि ग्रामीण इलाके जहां कोई पहुंच नहीं पाते वहां फॉक्सहॉग पहुंच कर लोगों की मदद करता है, फॉक्सहॉग की लोन प्रक्रिया बोझिल दस्तावेज़ के बदले काफी आसान है, देश के कई हिस्सों उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में फॉक्सहॉग के राजस्व-आधारित निवेश मॉडल से किसानों, डेयरी मालिकों और दुकान मालिकों सहित हजारों ग्राहकों को लाभ हुआ है। वर्तमान में फॉक्सहॉग ने कई शहरों, और छोटे जगहों पर शाखाएं खोली हैं। इसके कार्यालय देश भर के प्रमुख स्थानों पर हैं, ब्लॉक, वार्ड और तहसीलों तक पहुँचने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं, फॉक्सहॉग की टीम में प्रोफेशनल्स और विशेषज्ञ, ग्राहकों के सामने आने वाली समस्या को बारीकी से अध्ययन करते हैं और उसका जल्द समाधान करते हैं।
उत्कृष्ट शैक्षणिक पृष्ठभूमि

छोटे ग्रामीण इलाके से रहने के बावजूद तरुण पोद्दार ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है, बहुमुखी प्रतिभा के धनी तरुण पोद्दार शानदार लेखक और शेफ भी हैं, लोगों की मदद और दान करने में इनकी गहरी रुचि है , इनका मानना है कि शहरों से कम प्रतिभा गांव में नहीं है, इसलिए इनके जेहन में गांव पहले है और शहरों के अलावा ये गांव के लोगों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते हैं

फॉक्सहॉग के सीईओ तरुण पोद्दार के अनुसार विभिन्न कंपनियों और निवेशकों के साथ काम करने के बाद, इन्होंने देखा कि छोटे शहरों में युवा उद्यमियों के फंडिंग आवेदनों को अक्सर खारिज कर दिया जाता था, इसके बाद इन्होंने ऐसे लोगों की मदद करनी शुरू कर दी, तरुण पोद्दार का मानना है कि किसी व्यक्ति को जो मिलता है, वह केवल उसे दिया हुआ नहीं होता, बल्कि वह उसके अथक प्रयासों का परिणाम होता है। इसलिए सफलता की कमी अक्सर प्रयास की कमी से उत्पन्न होती है। इसलिए, हमें दृढ़तापूर्वक खुद को अप्रशिक्षित लोगों की श्रेणी में नहीं रखना चाहिए

लोगों की मदद है जीवन का संकल्प

जीवन में कई उपलब्धियां और पुरस्कार प्राप्त कर चुके तरुण पोद्दार काफी संजीदे इंसान हैं, गांव की पृष्ठभूमि से होने के कारण, गांव के लोगों की मदद करना, इनके जीवन का संकल्प है, फॉक्सहॉग इनके संकल्प को साधने का एक जरिया बना है, जिसके सहारे छोटे व्यवसायों के सामने आने वाली बाधाएं खत्म हो रही हैं और छोटे व्यवसाय के लोग अपने व्यवसाय को आसानी से आगे बढ़ा कर जीवन में कामयाब हो रहे हैं ।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने के पीछे किसका हाथ? अजमेर दरगाह से जुड़ा मामला

Tags:

Tarun Poddar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue