Hindi News / Business News / Tega Industries Ipo

Tega Industries IPO : टेगा इंडस्ट्रीज दिसंबर में ला रही है अपना IPO जानिए इसका प्राइस बैंड

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : Tega Industries IPO टेगा इंडस्ट्रीज अपना आईपीओ लेकर आ रही है। वैश्विक स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) का IPO एक दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिनों तक खुला रहेगा और 3 दिसंबर को बंद […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Tega Industries IPO टेगा इंडस्ट्रीज अपना आईपीओ लेकर आ रही है। वैश्विक स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) का IPO एक दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिनों तक खुला रहेगा और 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा

Gold Silver Price Today: लगातार महंगा हो रहा सोना-चांदी, खरीदारी से पहले यहां चेक करें आज की कीमत

Tega Industries IPO

पूरी तरह से होगा Offer For Sale 

आईपीओ के तहत प्रमोटरों और एक मौजूदा शेयरधारक की तरफ से 1,36,69,478 इक्विटी शेयर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। प्रमोटर मदन मोहन मोहनका अपने 33.14 लाख इक्विटी शेयर तथा मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा अमेरिका स्थित एक वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी एक कंपनी वैगनर इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।

वैगनर के पास कंपनी के 96.92 लाख इक्विटी शेयर्स हैं। वैगनर ने टेगा इंडस्ट्रीज में 2011 में निवेश किया था। फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है और वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है। (Tega Industries IPO)

प्राइस बैंड और लॉट साइज (Tega Industries Ipo)

Tega Industries ने IPO के लिए प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इस इश्यू में 33 शेयरों का एक लॉट साइज होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी।  अपर प्राइस बैंड 453 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14,949 रुपये लगाने होंगे।  अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।  यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 1,94,337 रुपये निवेश कर सकते हैं।

Tega Industries IPO

Also Read : सावधान! Ransomware Attack कर हैकर्स कर रहे है पैसों की मांग

Also Read : ओप्पो जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई OPPO Reno7 Series, लॉन्च से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन्स

Also Read : OnePlus 10 Pro के लीक्स में सामने आए कैमरा फीचर्स, जानिए क्या होगा ख़ास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue