ADVERTISEMENT
होम / बिज़नेस / UPI Payment: भारत सरकार का UPI को लेकर 'Make In India प्लान' इन पेमेंट एप की बढ़ी चिंता

UPI Payment: भारत सरकार का UPI को लेकर 'Make In India प्लान' इन पेमेंट एप की बढ़ी चिंता

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 9, 2024, 11:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

UPI Payment: भारत सरकार का UPI को लेकर 'Make In India प्लान' इन पेमेंट एप की बढ़ी चिंता

UPI Payment

India News,(इंडिया न्यूज)UPI Payment: इन दिनों भारत में UPI Payment को लेकर कई सारी खबर आ रही है। जिसके बाद लोगों में यूपीआई पेमेंटस को लेकर लोगों में काफी डर का माहौल है। जिसके बाद भारत सरकार का “Make In India” के प्लान के बाद कुछ पेमेंटस एप की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, इन दिनों Paytm Payment Bank को लेकर RBI के फैसले के बाद लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि उसकी तरफ से यूपीआई पेमेंट को नहीं रोका जा रहा है।

UPI मार्केट में तेजी के बढ़ोतरी

मिली जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में जारी रिपोर्ट में बताया गया कि, इससे गूगल पे और फोन पे को यूजर्स के मामले में 15-20% का फायदा हो सकता है। देश की UPI मार्केट भी तेजी से ग्रो कर रही है। अब ऐसे में सबसे ज्यादा सरकार का जोर भारतीय ऐप्स पर रहेगा। बहुत सारी ऐप्स मार्केट में मौजूद हैं जो भारतीय हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल कम किया जाता है। अगर ऐसा हो जाए तो इससे ‘Make In India’ को भी बल मिलेगा।

जानें किस पेमेंटस एप के ज्यादा यूजर्स

इसके साथ ही जारी रिपोर्ट में इस बात पर जोर दी गई कि, अभी भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स फोन पे के हैं। इसके बाद गूगल पे का नंबर आता है। जबकि भारतीय ऐप BHIM UPI इस मामले में काफी पीछे है। ऐसे में ये सरकारी सिस्टम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अब BHIM UPI की तरफ से अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसकी मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही ऐप में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं।

सरकार का “Make In India”

भारत सरकार इन दिनों BHIM UPI को यूजर्स फ्रेंडली बनाने के लिए कई फैसले भी लिए जा रहे हैं। जिसके बाद हाल ही में एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि, ‘भारत की तरफ से, अन्य सेक्टर में भी ‘Make In India’ पर जोर दिया जा रहा है। फिनटेक सेक्टर में भी भारतीय कंपनियों का दबदबा बनाने के लिए ये फैसले लिए जा रहे हैं जिससे भारतीय मार्केट में लोगों को काफी फायदा मिल सके।’ BHIM App का यूज अगर आप भी करेंगे तो अच्छा बेनिफिट मिल सकता है।

ये भी पढ़े

Tags:

facebookUPI Payment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT