Hindi News / Business News / Us Imposes Fine On Air India Passengers Will Have To Refund Rs 985 Crore

अमेरिका ने Air India पर लगाया जुर्माना, यात्रियों को लौटाना होगा 985 करोड़ का रिफंड, जानें पूरा मामला

US Imposes Fine on Air India: अमेरिका ने टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) को 121.5 मिलियन डॉलर (लगभग 985 करोड़ रुपये) का रिफंड करने को कहा है। बता दें कि एयर इंडिया को ये रिफंड विमानों के रद्द होने (विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान), शेड्यूल में बदलाव के कारण यात्रियों को […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

US Imposes Fine on Air India: अमेरिका ने टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) को 121.5 मिलियन डॉलर (लगभग 985 करोड़ रुपये) का रिफंड करने को कहा है। बता दें कि एयर इंडिया को ये रिफंड विमानों के रद्द होने (विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान), शेड्यूल में बदलाव के कारण यात्रियों को लौटाना है। इसके साथ ही रिफंड लौटने में देरी की वजह से एयरलाइन पर 1.4 मिलियन डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपये) की पेनल्टी भी लगाई गई है।

600 मिलियन डॉलर ग्राहकों को लौटाने को कहा

जानकारी के अनुसार, यूएस के ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने सोमवार को करीब छह विमान कंपनियों को कुल 600 मिलियन डॉलर ग्राहकों को लौटाने को कहा था, जिसमें एयर इंडिया का भी नाम शामिल था।

इन देशों में जाकर करोड़पति बन जाते हैं कुछ हजार कमाने वाले भारतीय, 10 जगहों पर रुपए की कीमत चौंका देगी

US Imposes Fine on Air India.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया का ‘रिफंड ऑन रिक्वेस्ट’ यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट की नीति के विपरीत है। अगर उड़ान के शेड्यूल में कोई बदलाव या फिर उड़ान को रद्द किया जाता है, तो कानूनी तौर पर विमान कंपनी को रिफंड करना होता है।

इस वजह से लगा एयर इंडिया पर जुर्माना

जांच के मुताबिक, यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट में रिफंड के लिए दायर की गई 1900 आवेदनों में से आधे से ज्यादा लोगों को पैसा वापस करने के लिए एयर इंडिया ने 100 दिन से अधिक का समय ले लिया था। इसके साथ ही कंपनी सभी आवेदनों को रिफंड वापस करने का सही समय भी नहीं बता रही थी।

इन विमान कंपनियों पर भी लगाया जुर्माना

यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने एयर इंडिया के साथ फ्रंटियर एयरलाइन को 222 मिलियन डॉलर का रिफंड और 2.2 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने को कहा है। वहीं, टीएपी पुर्तगाल पर (126.5 मिलियन डॉलर का रिफंड और 1.1 मिलियन डॉलर का जुर्माना), एवियांका (76.8 मिलियन डॉलर रिफंड और 750,000 डॉलर जुर्माना), ईआई एआई (61.9 मिलियन डॉलर रिफंड और 9,00,000 डॉलर जुर्माना) और एयरो मैक्सिको (13.6 मिलियन डॉलर रिफंड और 90,000 डॉलर जुर्माना) लगाया है।

Tags:

Air Indiaair india newsAIRLINESbusiness hindi newslatest news in hindiTATA GROUP

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue