इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है और जब देता है तो पता भी नहीं चलता है। चमत्कार हुआ है एक ऐसे शख्स के साथ जिसके पास नई अलमारी खरीदने के पैसे भी न थे। इस शख्स ने पुरानी अलमार खरीदी, जिसमें से निकल आया एक करोड़ से भी ज्यादा का कैश।
Money
Cash Inside Almirah
दरअसल जर्मनी के Bitterfield में थॉमस हेलर नाम का एक शख्स है। थॉमस को अपनी किचन में सामान संभालने के लिए अलमारी की जरूरत थी। लिहाजा उसने आनलाइन साइट eBay पर अलमारी (Second Hand Product) देखी और इसे 19 हजार में खरीद ली। लेकिन जब थॉमस ने इस अलमारी को अपने घर पर खोला तो उसकी आंखें फटी के फटी रह गई। अलमारी के 2 बाक्स में कैश भरा हुआ था। बताया गया कि ये कैश एक करोड़ 19 लाख था।
Man finds £130,000 CASH in kitchen cabinets he bought on eBay https://t.co/d238Ywo4qR
— Daily Mail Online (@MailOnline) April 27, 2022
थॉमस को यकीन नहीं हो रहा था कि 19 हजार की अलमारी में एक करोड़ 19 लाख रुपए कैसे हो सकते हैं? इसके बाद थॉमस ने इन पैसों को अपनी जेब में रखने के बजाय, स्थानीय पुलिस को सौंप दिए ताकि ये पैसे उसके असली मालिक पहुंच जाएं।
Money
पुलिस ने इतनी बड़ी राशि का पता लगाने के लिए जांच चलाई। जांच के दौरान पता लगा कि ये पैसे एक 91 साल की बुजुर्ग महिला के हैं, जो Halle सिटी में रहती है। इस अलमारी की पहली आनर वही महिला थी। इस महिला के पोते को इन रुपयों बारे पता नहीं था और उसने अपनी दादी की अलमारी को बेच दिया था।
यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग
यह भी पढ़ें :- नींबू के दाम नहीं हो रहे कम, कई राज्यों में 250 से 300 रुपए किलो बिक रहा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube