केंद्र सरकार ने दिवाली पर लगभग 49.19 लाख कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों का डीए और डीआर 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है. अब और भी कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा.
Dearness Allowance
Dearness Allowance: केंद्र सरकार ने एक बार फिर अपने कुछ कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA बढ़ोतरी का फायदा दिया है. यह बढ़ोतरी उन लोगों के लिए है जो 5वें या 6वें वेतन आयोग के नियमों में शामिल हैं. ऐसे कर्मचारियों के लिए DA में बदलाव किया गया है. पिछले हफ्ते ही सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के लिए DA बढ़ाने का ऐलान हुआ था.
वित्त मंत्रालय के आदेश से 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 466% से बढ़कर 474% तक बढ़ा दिया गया है. इस तरह DA में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी. आसान शब्दों में, अब ये कर्मचारी 474% की दर से DA मिलेगा. यह भी जान लें कि 5वें वेतन आयोग दिसंबर 2005 में में समाप्त हो गया था. फिर अगले 10 साल तक के लिए 6वां वेतन आयोग बनाया गया था. इस योजना के तहत कर्मचारियों का डीए 252% से बढ़कर 257% कर दिया गया है. 1 जुलाई 2025 से यह बढ़ोतरी भी लागू होगी. यह नियम जनवरी 2006 से दिसंबर 2015 तक तक लागू था. कुछ केंद्र सरकार के स्वायत्त संस्थान और सरकारी कंपनियां ऐसी हैं जिनमें 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की गई हैं. इन संस्थानों के कर्मचारी अभी भी 5वें या 6वें वेतन आयोग की वेतन व्यवस्था के अंतर्गत आते हैं.
कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाली के तोहफे के रूप में करीब 49.19 लाख कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों के डीए और डीआर में 3% की वृद्धि की. डीए और डीआर अब तक वेतन/पेंशन का 55% था जो 1 जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत बढ़ेंगे. डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सालाना 10,083.96 करोड़ रुपये ज्यादा देना होगा. केंद्र सरकार हर साल दो बार दो बार डीए और डीआर को अपडेट करती है. मार्च में जो पिछला बदलाव हुआ था वह 1 जनवरी से शुरू हुआ.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…