Dhanteras 2025 Gold Necklace Price: इस धनतेरस अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहें है तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है, आज हम जानेंगे कि सोने के हार और सिक्के में क्या फर्क होता है.
Dhanteras 2025 Gold Necklace Price
आमतौर पर सोने के हार 22 कैरेट के बनाए जाते हैं, जबकि सोने के सिक्के 24 कैरेट के होते हैं.
शुद्धता में यह फर्क ही सोने की कीमत पर सीधा असर डालता है.
हार बनाने में डिजाइन और कारीगरी की अहम भूमिका होती है. हार पर मेकिंग चार्ज (निर्माण शुल्क) आमतौर पर सोने की कीमत के 5% से 30% तक हो सकता है। डिजाइन जितनी बारीक होगी, शुल्क उतना ज्यादा. दूसरी ओर, सिक्कों पर निर्माण शुल्क काफी कम होता है आमतौर पर 3% से 11% तक. यही वजह है कि समान वजन होने के बावजूद हार की कीमत ज़्यादा होती है.
सोने के हार और सिक्के दोनों पर कुल कीमत (सोना + निर्माण शुल्क) पर 3% GST लगता है. हार पर निर्माण शुल्क अधिक होने के कारण GST की राशि भी अधिक बन जाती है. जबकि सिक्कों पर यह अपेक्षाकृत कम होती है, इससे कुल कीमत में अंतर साफ दिखने लगता है.
22 कैरेट सोने के दो तोले के हार की कुल कीमत निर्माण शुल्क और जीएसटी जोड़ने के बाद लगभग ₹3,58,000 तक पहुंच जाती है. वहीं 24 कैरेट सोने के दो तोले के सिक्के की कीमत लगभग ₹3,57,000 रहती है. दिलचस्प बात यह है कि शुद्ध सोना होने के बावजूद सिक्का हार से थोड़ा सस्ता पड़ता है. हार को जब आप दोबारा बेचते हैं, तो मेकिंग चार्ज वापस नहीं मिलता. इससे उसकी कुल वापसी कीमत कम हो जाती है. जबकि सोने के सिक्के की पूरी कीमत वजन के हिसाब से वापस मिलती है, क्योंकि उसमें कोई कारीगरी का नुकसान नहीं होता.
हार: पारंपरिक और सौंदर्य के लिए खरीदा जाता है, फैशन और आभूषण के शौक के लिए उपयुक्त.
सिक्का: निवेश के लिहाज से ज़्यादा फायदेमंद, क्योंकि इसमें शुद्धता अधिक और निर्माण शुल्क कम होता है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…