Muhurat Trading Timeline: आज देश के शेयर बाजार की दिवाली है, इस शुभ अवसर पर पारंपरिक मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) सत्र आयोजित किया जाएगा. इस बार ट्रेडिंग का समय बदलकर दोपहर में कर दिया गया है, जबकि पिछले कई सालों से यह शाम के वक्त हुआ करती थी. इस साल दिलचस्प बात यह है कि 2 दिन दिवाली होने के कारण जहां, उत्तर भारत ने कल दिवाली बनाई, वहीं महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में आज त्योहार का उत्सव मनाया जाएगा. इसी कारण मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का आयोजन आज यानी 21 अक्टूबर को किया गया है.
मुहूर्त ट्रेडिंग की पूरी टाइमलाइन
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ने मुहूर्त ट्रेडिंग की समय-सारणी जारी की है, जिसमें मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 के लिए इस बार खास टाइमटेबल जारी किया गया है. ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत 1:15 PM पर ब्लॉक डील्स से होगी, जो 1:30 PM तक चलेगी. इसके बाद प्री-ओपन सेशन 1:30 PM से 1:45 PM तक आयोजित होगा. मुख्य यानी नॉर्मल मार्केट सेशन 1:45 PM से 2:45 PM तक खुलेगा. वहीं, क्लोजिंग और ट्रेड मॉडिफिकेशन कट-ऑफ दोनों का समय 2:55 PM से 3:05 PM तक रहेगा. इस दौरान केवल मुहूर्त ट्रेडिंग विंडो ही सक्रिय रहेगी, जबकि बाकी सभी मार्केट सेगमेंट बंद रहेंगे.
आज फोकस में रहने वाले प्रमुख शेयर
आज के सत्र में कुछ कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे इनमें ये शेयर शामिल है.
- Axis Bank: RBI ने नीरज गंभीर को तीन साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त करने की अनुमति दी है.
- SBI: बैंक ने 6.93% कूपन रेट पर नॉन-कन्वर्टिबल टियर-2 बॉन्ड्स के जरिए ₹7,500 करोड़ जुटाए हैं.
- RBL Bank: BNP Paribas ने ₹317.85 प्रति शेयर की दर से 1.18 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिससे ₹377.35 करोड़ जुटाए गए.
- Marathon Nextgen Realty: कंपनी ने अदाणी रियल्टी के साथ मिलकर मुंबई के बायकला में Monte South Commercial नामक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है.
- Q2 Results Today: जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग, जूलियन एग्रो इंफ्राटेक, और नेट्रिपल्स सॉफ्टवेयर आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
- Geojit Financial Services: कंपनी का मुनाफा 59.1% घटकर ₹57.4 करोड़ से ₹23.5 करोड़ पर आ गया, जबकि रेवेन्यू 22.3% घटकर ₹169.8 करोड़ रह गया.
- South Indian Bank: आदित्य कुमार हलवासिया ने 2.01 करोड़ शेयर ₹35.24 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे, जिनकी कुल कीमत ₹70.83 करोड़ है.
- NSDL: SEBI ने कंपनी की हाई-पावर्ड एडवाइजरी कमेटी (HPAC) की रिवाइज्ड सेटलमेंट टर्म्स को मंजूरी दे दी है। कंपनी को 30 दिनों में ₹15.57 करोड़ का सेटलमेंट अमाउंट जमा करना होगा.
- Precision Wires India: बोर्ड ने ₹151 प्रति शेयर के मूल्य पर 27.67 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.
- DCB Bank: Infinity Asset Advisors ने बैंक के 16.54 लाख शेयर ₹145.18 प्रति शेयर की दर से बेचे हैं.
क्यों खास है मुहूर्त ट्रेडिंग
हर साल दिवाली पर आयोजित होने वाला यह विशेष ट्रेडिंग सत्र निवेशकों के लिए शुभ शुरुआत का प्रतीक होता है. ‘मुहूर्त’ शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है कि शुभ समय. इस दिन, कारोबारी समुदाय नया वित्तीय वर्ष शुरू करता है और निवेशक स्टॉक्स में खरीदारी को सौभाग्यशाली मानते हैं. BSE ने इस परंपरा की शुरुआत 1957 में की थी, जबकि NSE ने इसे 1992 में अपनाया. तब से हर साल दिवाली के दिन निवेशक उत्साहपूर्वक इस एक घंटे के सत्र में भाग लेते हैं.
बीते सत्रों में रही तेजी, आज भी उम्मीद बुलिश मार्केट की
बीते सात सालों में हर बार मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है. इस साल भी मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बाजार हरे निशान में खुलेगा.
20 अक्टूबर को हुए पिछले सत्र में भी निफ्टी 50 ने 25,800 के स्तर को पार करते हुए करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की थी.
इस महीने अब तक इंडेक्स में 1300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली है. विशेषज्ञों के अनुसार हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर यह संकेत दे रहा है कि दिवाली पर भी बुल्स का ही दबदबा रहेगा.