Bank Merger: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चार कोऑपरेटिव बैंकों का साइज़ कम कर दिया है. RBI ने गुजरात के चार बड़े कोऑपरेटिव बैंकों के मर्जर को आखिरी मंज़ूरी दे दी है.
The Reserve Bank of India has given final approval to the merger of four co-operative banks of Gujarat.
Bank Merger: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चार कोऑपरेटिव बैंकों का साइज़ कम कर दिया है. RBI ने गुजरात के चार बड़े कोऑपरेटिव बैंकों के मर्जर को आखिरी मंज़ूरी दे दी है. यह मर्जर आज, 15 दिसंबर, 2025 से लागू होगा. इस फैसले के बाद, चारों बैंक अब दो मज़बूत बैंकों के तौर पर काम करेंगे. यह मर्जर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के नियमों के तहत किया गया था, और इसका मकसद गुजरात में कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर को नई दिशा और ताकत देना है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, यह मर्जर संबंधित बैंकों की आपसी सहमति से वॉलंटरी बेसिस पर किया गया था.
पहली बड़ी मर्जर स्कीम के तहत, द आमोद नागरिक कोऑपरेटिव बैंक का अहमदाबाद में मौजूद द भुज मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक के साथ मर्जर हो गया है. यह मर्जर आज से लागू हो गया. आज से, द आमोद नागरिक कोऑपरेटिव बैंक की सभी मौजूदा ब्रांच अब द भुज मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक की ब्रांच के तौर पर काम करेंगी. यह मर्जर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 44A के तहत पूरा हुआ, जो दो बैंकों के बीच वॉलंटरी मर्जर प्रोसेस को आसान बनाता है.
दूसरे बड़े मर्जर में, अमरनाथ कोऑपरेटिव बैंक का कालूपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक के साथ मर्जर हुआ. मर्जर लागू होने के बाद, अमरनाथ कोऑपरेटिव बैंक की सभी ब्रांच अब कालूपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक की ब्रांच के तौर पर काम करेंगी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मर्जर को मंजूरी मिलने के बाद, कस्टमर्स के मन में पहला सवाल यह है कि क्या उनके डिपॉजिट सुरक्षित हैं. इस बारे में, RBI ने कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है. RBI ने साफ किया है कि इस मर्जर का बैंकों के मौजूदा कस्टमर्स पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. उनके लिए बैंकिंग सर्विस पहले की तरह जारी रहेंगी.
Somnath Swabhiman Parv: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब मैं आपसे बात कर…
UGC NET Answer Key 2025 Date: NTA यूजीसी नेट दिसंबर सेशन परीक्षा की आंसर की…
Kalyani priyadarshan: 'लोका चैप्टर 1' के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने स्वीकार…
Dog Tiger Fight: कुत्ते को बिना शर्त वफादारी के लिए इंसान का सबसे अच्छा दोस्त…
1992 में आई मणिरत्नम की 'Roja' भारतीय सिनेमा की एक Cult Classic है. इसी फिल्म…
IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू…