Hindi News / Business News / Sensex Closed 617 Points Lower At 56580

शेयर बाजार में बिकवाली हावी, Sensex 617 अंक गिरकर 56580 पर बंद

शेयर बाजार में बिकवाली हावी इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली रही। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 617 अंक यानि कि 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 218 अंक यानि 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

शेयर बाजार में बिकवाली हावी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली रही। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 617 अंक यानि कि 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 218 अंक यानि 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शेयर बाजार की शुरूआत निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच हुई थी। Sensex 711 अंक नीचे 56486 के स्तर पर खुला था, निफ्टी 226 अंकों की गिरावट के साथ 16,946 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। बाजार खुलने के साथ 1550 से ज्यादा शेयरों में गिरावट और 700 से ज्यादा शेयरों में तेजी थी।  इसके बाद इंट्राडे में सेंसेक्स ने 56875 का उच्चतम और 56356 का निम्न स्तर टच किया। निफ्टी 17054 तक ऊपर गया और इसने 16888 का निम्न स्तर बनाया।

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई जारी, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

share market

Sensex के 22 और निफ्टी के 42 शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। HDFC BANK और ICICI BANK करीब 1 फीसदी मजबूत बंद हुए हैं। वहीं TATA STEEL, TECHM, NTPC, RELIANCE, TITAN और LT टॉप लूजर्स रहे हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 42 शेयर गिरावट में और 8 शेयर हल्की बढ़त में बंद हुए हैं। निफ्टी में टाप लूजर कोल इंडिया और बीपीसीएल रहे हैं जोकि 6 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।

रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी टूटा

रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी टूटा

Share market

इंडेक्सवाइज बात करें तो आज बाजार में रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही तो मेटल सेक्टर भी 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। इनके अलावा फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी और आटो इंडेक्स 1 फीसदी टूटा तो आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है।

शुक्रवार को भी गिरावट में बंद हुआ था बाजार

गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों को 2.21 लाख करोड़ का नुक्सान

यह भी पढ़ें : LIC के 3.5 फीसदी शेयर 21000 करोड़ में बेचेगी सरकार, मई के पहले हफ्ते में IPO आने की उम्मीद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

HDFC BankICICI BankNTPCRELIANCESensexShare marketTata Steel
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue