ADVERTISEMENT
होम / Live Update / अब गलत बिजली बिल भेजने पर क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

अब गलत बिजली बिल भेजने पर क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : April 19, 2022, 7:48 pm IST
ADVERTISEMENT
अब गलत बिजली बिल भेजने पर क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

  • बिल गलत आने की सूरत में मीटर रीडर से लेकर अधिकारी तक को देना होगा जवाब
  • बकाया बिजली के बिल जमा नहीं करवाने वाले सरकारी कार्यालयों पर भी सरकार की टेढी नजर
  • बिजली मंत्री ने तीन दिनों के भीतर बिल नहीं जमा करवाने वाले सरकारी कार्यालयों की लिस्ट मांगी
  • सरकार के फैसले से सूबे के 73.39 लाख बिजली उपभेक्ताओं को मिलेगाभ्सीधा फायदा
  • अपने सरकारी कार्यालय का बिल जमा नहीं करवाने वाले अधिकारी से भी होगी जवाब तलबी

रोहित रोहिला, चंडीगढ़।
Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill :
पंजाब के लोगों को प्रति महीना 300 यूनिट फ्री बिजली देने का तोहफा देने के बाद अब सूबे के सीएम भगवंत मान ने एक और अहम कदम उठाया है। मान के इस फैसले के बाद अब लोगों को बिजली के गलत बिल आने पर विभाग के कार्यालयों में अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। पंजाब में बिजली उपभोक्तओं के सही बिल उनके घरों तक पहुंचे इसको लेकर मान सरकार ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाब देही फिक्स कर दी है। अब जिसकी गलती होगी सजा भी उसी को मिलेगी।

सरकार के इस कदम से सूबे के 73.39 लाख बिजली उपभेक्ताओं को इसका फायदा होगा। अभी तक बिजली के गलत बिल आने पर लोगों को अधिकारियों के पास बिलों को ठीक करवाने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गलत बिल आने पर क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स कर दी गई है। Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

अब अगर किसी के घर का बिजली का बिल गलत आया तो उसकी जिम्मेदारी उपभोक्ता की नहीं बल्कि उस क्षेत्र का अधिकारी निजी तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा। हर घर की पूरी मीटरिंग होगी और समय पर सही बिल बिजली उपभोक्तओं को दिए जाना तय किया जाएगा। सीएमओ द्वारा जारी पत्र के बाद डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन ने सभी चीफ इंजीनियर्स को एक पत्र जारी किया है।

इस पत्र में कहा गया है कि हर मीटर की रीडिंग और बिलिंग में यह तय किया जाए कि किसी को भी बढ़ाकर या गलत बिल जारी न किया जाए। इसके बाद भी अगर कोई गलत बिल की शिकायत आती है तो उसकी जिम्मेदारी उस क्षेत्र के अधिकारी की ही होगी।

सिर्फ जिम्मेदारी ही फिक्स नहीं एक्शन भी होगा Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

सरकार की ओर से उच्च अधिकारियों को यह भी तय करने को कहा गया है कि गलत बिल भेज जाने की सूरत में केवल अधिकारी की जिम्मेदारी ही फिक्स नहीं होगी बल्कि यह भी देखा जाएगा कि मीटर रीडर द्वारा क्यों गलत रीडिंग ली गई और ऐसे में गलत रीडिंग लेने वाले पर एक्शन भी लिया जाएगा। सरकार हर हाल में यह तय करना चाहती है कि गलत बिल आने की वजह से लोगो ंको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। गलत रीडिंग लेने वाले पर क्षेत्र के संबंधित अधिकारी कार्रवाई करेगे।

अब बिल जमा नहीं करवाने वाले डिफाल्टरों पर भी होगा एक्शन

बिजली के बिलों को जमा नहीं करवाने के बाद भी बिजली का पूरा मजा लूटने वालों पर भी सरकारी ने अपनी नजर टेढी कर ली है। अब चाहे बिल नहीं भरने वाले प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी कार्यालय हो। इन सब से अब बिलों को वसूला जाएगा। सरकार की ओर से ऐसे डिफाल्टरों पर भी शिकंजा कसने को लेकर हरी झंडी दे दी गई है। पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने निर्देश जारी किए हैं कि उन्हें तीन दिन के अंदर सभी महकमों की सूची मांगी है।

दरअसल पावरकाम की यह शिकायत रही है कि सरकारी महकमे बिल नहीं भरते और उनकी ओर करोड़ों रुपए की अदायगी बाकी है। जिनमें पुलिस, स्कूल, सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभागों के कार्यालय शामिल है। लेकिन अब ऐसे कार्यालयों की सूची आने के बाद इनसे बिलों की वसूली करने की कार्रवाई तेज की जाएगी।

बिजली के बिलों को नहीं भरने वाले अधिकारियों से होगा जवाब तलब Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

जिन विभागों की ओर से बिजली क बिलों को नहीं भरा गया है उनकी सूची मंत्री के पास पहुंचने के बाद इस पर विभाग के अधिकारी काम करना शुरू कर देंगे। इसमें पहले तो यह देखा जाएगा कि इन विभागों को बिजली विभाग की ओर से कितनी बार बिल जमा करवाने के लिए हिदायतें जारी की गई और बार बार रिमांडर देने के बावजूद बिजली क्यों नहीं काटी गई। इसके साथ ही इन वि•ाागो ंके अधिकारियों से बिल नहीं जमा करवाने को लेकर जवाब तलबी भी होगी।

कई लोगों के जरूरत से ज्यादा आते है बिजली के बिल

अकसर कई लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि उनके घरों का लोड कम होने के बावजूद भी बिजली के बिल हजारों और कई बार लाखों रुपये के आ जाते है। ऐसे लोगों के बिजली के मोटे बिल देखने के बाद होश फाख्ता हो जाते है और विभागों के अधिकारियों के पास बिलों को ठीक करवाने के लिए चक्कर काटने का काम शुरू हो जाता है।

ऐसे में कई बार लोगों को बिलों को भरने के लिए ही कहा जाता है। लेकिन अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद बिलों को ठीक करने के लिए काम शुरू होता है। कई बार बिलों को नहीं भरने की वजह से बिजली की सप्लाई भी काट दी जाती है। Responsibility Fix For Wrong Electricity Bill

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT