होम / छत्तीसगढ़ / नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, DRG के प्रधान आरक्षक विरेंद्र कुमार शहीद

नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, DRG के प्रधान आरक्षक विरेंद्र कुमार शहीद

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 4, 2024, 10:55 pm IST
ADVERTISEMENT
नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, DRG के प्रधान आरक्षक विरेंद्र कुमार शहीद

India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला नारायणपुर से डीआरजी तथा बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र के पुलिस स्टेशन सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र रवाना हुई थी। दोपहर 1 बजे सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी नारायणपुर के हेड कांस्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जेल में फंसा बांग्लादेश का हिंदू शेर, जब निकलेगा तो लगाएगा ऐसी दहाड़, पूरी तरह निगल जाएगा यूनुस सरकार!

ऐसे हुआ मुठभेड़

सामने आई जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान के तहत डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम 3 दिसंबर को सोनपुर और कोहकामेटा के सीमावर्ती इलाकों के लिए रवाना हुई थी। आज दोपहर करीब 1 बजे से इस इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई मुठभेड़ें हुई हैं। मुठभेड़ के दौरान 36 वर्षीय हेड कांस्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन

बता दें, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार सोरी कांकेर जिले के नरहरपुर के रहने वाले थे। उन्होंने 2010 में नारायणपुर जिला बल में कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवाएं शुरू की थीं। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने के लिए उन्हें हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। उनकी उम्र 36 साल थी। फिलहाल मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों की नक्सल विरोधी गश्त और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रो पड़ीं शेख हसीना? Yunus को ठहराया जिम्मेदार, अल्पसंख्यकों के दर्द को किया बयां

Tags:

Chhattisgarh Naxal Narayanpurchhattisgarh news hindiछत्तीसगढ़ की खबरछत्तीसगढ़ न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज अपडेटछत्तीसगढ़ न्यूज हिंदीछत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT