India News (इंडिया न्यूज), Raipur News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग की परीक्षा नियंत्रक रह चुकी आरती वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने दो दिन पहले ही राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी, जिसमें कुछ अहम सबूत हाथ लगे थे।
Delhi: कस्टम अफसर ने एयरपोर्ट पर 3 उज्बेकी सहित 4 को दबोचा, बाजार मूल्य 72.72 लाख रुपये
CBI arrested Aarti Wasnik in CGPSC irregularities case
बता दें, सीबीआई को संदेह है कि आरती वासनिक भी इस घोटाले में शामिल हो सकती हैं। ऐसे में, अधिकारियों के मुताबिक, उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर आरती को सीबीआई ने अपनी हिरासत में लिया है। इसके अलावा, जांच एजेंसी अब उनसे पूछताछ करेगी, जिससे मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पहले सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ के जाने-माने स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के मुताबिक, CGPSC में पिछले कुछ वर्षों से परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतें आ रही थीं। इसमें चयन प्रक्रिया से लेकर प्रश्नपत्र लीक और अन्य गड़बड़ियों की बात सामने आई थी। बता दें, इस मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापेमारी की और संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया। ऐसे में, आरती वासनिक की गिरफ्तारी इस घोटाले में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। इससे परीक्षा प्रक्रिया में शामिल अन्य दोषियों का भी पर्दाफाश होने की संभावना है।
कौन है वो जिसने सालों बाद असद को सीरिया की सत्ता से किया बेदखल किया?