होम / Covid Update : फिर बढ़ी रफ्तार, कोरोना के 811 नए मामले, एक्टिव 13,559

Covid Update : फिर बढ़ी रफ्तार, कोरोना के 811 नए मामले, एक्टिव 13,559

Vir Singh • LAST UPDATED : November 9, 2022, 11:51 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid 19 Update): देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव सामने आया है। कल के बजाय आज 186 केस कम दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 811 नए मामले सामने आए।

देशभर में 625 कल सामने आए थे मामले

कल देशभर में कोरोना के 625 मामले सामने आए थे जो 9 अप्रैल, 2020 यानी 30 महीनों के बाद से सबसे कम हैं। ताजा 811 नए मामलों के बाद देश में कोविड की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 952 हो गई है। वहीं शुरुआत से मृतक संख्या 5 लाख 30 हजार 511 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस भी कम होकर 13,559 रह गए हैं।

इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ पार कर गए थे केस

देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी। 23 अगस्त 2020 को 30 यह लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। 16 सितंबर 2020 को यह संख्या 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख व 20 नवंबर को देश में कोविड के केस 90 लाख के पार चले गए थे।

19 दिसंबर 2020 को देश में कोरोना के केस एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे। चार मई 2021 को देश में कोविड संक्रमितों की संख्या दो करोड़ व 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार हो गई थी। इस साल 25 जनवरी को कोरोना संक्रमितों के कुल मामले चार करोड़ से ज्यादा हो गए थे।

वैक्सीन की अब तक 219.74 करोड़ खुराक दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामरी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 18 हजार 882 (4,41,18,882) हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की अब तक 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें – सामाजिक कार्यों एवं खेलों में बेहतरीन योगदान के लिए राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा को किया गया सम्मानित

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT