संबंधित खबरें
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
How to Book Precautionary Dose: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 25 दिसंबर की रात को 15 से 18 साल तक की उम्र के किशोरों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की घोषणा की थी। साथ ही पीएम ने 10 जनवरी से 60+ उम्र वाले बुजुर्गों को और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी। पीएम की घोषणा के बाद सोमवार 3 जनवरी से 15-18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके बाद 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज देने की शुरूआत की जाएगी।
सोमवार को कोविन चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि प्रिकॉशन डोज के लिए इस ग्रुप को ऐप पर फिर से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वे अपने पुराने कोविन अकाउंट से ही कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने के बाद तीसरी डोज यानी प्रिकॉशन डोज के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे।
कोविन चीफ ने आगे बताया कि कोविन ऐप पर पहले से मौजूद बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम और डेटा ही इसके लिए काफी होंगे। इसी डेटा पर यह एज ग्रुप वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर भी स्लॉट बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा सेंटर्स पर भी इसे बुक कराया जा सकता है। इस ग्रुप में करीब 14 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना है।
सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रिकॉशन डोज 60 साल से अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी, जो कोमॉर्बिडिटी (एक से अधिक बीमारियों) से पीड़ित हैं। कोमॉर्बिडिटी के तहत आने वाली 22 बीमारियों की लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा है कि कोमॉर्बिडिटी वाले 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने के लिए डॉक्टर से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। लेकिन सरकार ने ऐसे लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने के लिए जरूर कहा है।
डॉ. आरएस शर्मा ने बताया है कि कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट की डिटेल सरकार पहले वैक्सीनेशन कैंपेन के दौरान जारी कर चुकी है। ये डिटेल 45 से 60+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान जारी की गई थी। वही फॉमूर्ला इस समय भी कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट पर लागू माना जाएगा। सरकार की कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में 22 बीमारियां शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.