Hindi News / Crime / Andhra Pradesh Woman Found A Dead Body In A Parcel

घर आए पार्सल में निकली भयानक लाश! आतंकित हुए लोग, प्रशासन में हड़कंप

Crime News: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसे एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसे एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। इसके साथ में एक लेटर भी था जिसमें 1.3 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। यह दिल दहला देने वाली घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव में घटित हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी के अनुसार गुरुवार रात को परिवार को एक लेटर और एक बॉक्स दिया गया, जिसमें उनसे 1.3 करोड़ रुपये मांगे गए। यह बॉक्स एक परिवार के बन रहे नए घर में पहुंचाया गया था।

बिजली के उपकरण के बहाने भेजी लाश

नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए आर्थिक मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से आवेदन किया था। समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं। महिला ने फिर से क्षत्रिय सेवा समिति से निर्माण में मदद की अपील की। ​​समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण देने का वादा किया था। आवेदक को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी। गुरुवार रात को एक व्यक्ति महिला के घर के दरवाजे पर एक बक्सा देकर गया और उसे यह कहकर चला गया कि इसमें बिजली के उपकरण हैं। बाद में तुलसी ने पार्सल खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर उसके होश उड़ गए। इस पूरी घटना से उसके परिवार के लोग भी डर गए।

गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था नशा तस्कर…पुलिस ने किया काबू, तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में बरामद हुआ गांजा

Crime News: पार्सल में निकली लाश

Rahul Gandhi के जूतों में फंसी सियासत, असली कीमत जान पकड़ लेंगे माथा

 1.3 करोड़ के बदले लाश

पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा कर मामले की जांच की। पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी नहीं होने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

Mehrauli Assembly Seat: AAP के इस उम्मीदवार ने केजरीवाल से कहा- मुझे चुनाव लड़ने से करें मुक्त, इस नए चेहरे को मिली जगह

पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह करीब 45 साल के व्यक्ति का शव है। पुलिस का मानना ​​है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या यह हत्या का मामला है।

Tags:

crime newsdead body in parcel news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue