India News (इंडिया न्यूज),Chain Snatching: पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्ट्रीट क्राइम, दिनदहाड़े चेन स्नेचर, लूट जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है, लेकिन फिर भी बदमाश खुलेआम घूमते रहते हैं। ठीक एक ऐसे ही घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐमनाबाद में ‘द पाम आशियाना सोसाइटी’ से आई हैं। जहाँ एक बदमाश बाइक सवार धीरे से एक महिला के पास आता है और चेन छीनकर फरार हो जाता है।
वहीँ, घटना के बाद महिला लुटेरे को पकड़ने के लिए आवाज लगाती है, मगर उसके बचाव में कोई नहीं आता है। वहां घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। अब इस घटना पर वीडियो के साथ नोएडा कमिश्नर को टैग कर लुटेरे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
सामने आए सीसीटीवी में देखा जा सकता है एक महिला पैदल आ रही होती है, तभी बाइक पर एक बदमाश सवार होकर महिला के पीछे से आता है और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो जाता है। इस घटना से पूरे सेक्टर का माहौल दहशत में है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है।