होम / गुजरात के बोटाद में नकली शराब के नाम पर केमिकल पीने से 28 लोगो की मौत

गुजरात के बोटाद में नकली शराब के नाम पर केमिकल पीने से 28 लोगो की मौत

Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 27, 2022, 12:42 pm IST

इंडिया न्यूज़ (अहमदाबाद,Gujarat Hooch Tragedy): गुजरात के बोटाद में नकली देशी शराब पीने से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 28 हो गई,गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने प्रेस वार्ता कर बताया की पानी में केमिकल मिला कर बेचा गया था,600 लीटर केमिकल 40,000 रुपये में बेचा गया,बरवाला,रानपुर और अहमदाबाद ग्रामीण थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है,एसआईटी जांच की जा रही है.

रविवार की रात गुजरात के बोटाद में शराब के नाम पर बेचीं गई केमिकल पीनी से कई लोग बीमार पड़ गए थे,एसआईटी की प्रारंभिक जांच के अनुसार माना जा रहा है की एमोस नाम की एक कंपनी ने मीथेनौल की आपूर्ति की थी जो पीड़ितों द्वारा पी गई जहरीली शराब में मौजूद थी,गोदाम प्रबंधक जयेश उर्फ ​​राजू ने अपने रिश्तेदार संजय को 60,000 रुपये में 200 लीटर मीथेनौल की आपूर्ति की थी,संजय और उसके सहयोगी पिंटू ने देशी शराब के नाम पर मीथेनौल और केमिकल से भरे पाउच लोगों को बेच दिए.

एमोस कंपनी द्वारा कुल 600 लीटर मीथेनौल की आपूर्ति की गई थी,जिसमें से पुलिस ने लगभग 450 लीटर जब्त कर लिया है.

इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो गुजरात के दौरे पर हैं,आरोप लगाया कि गुजरात में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है जहाँ शराबबंदी लागू है,उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध शराब बेचने वाले लोग राजनीतिक संरक्षण का आनंद ले रहे हैं और उन्होंने शराब बेचकर अर्जित धन के “निशान” की जांच की मांग की है.

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT