Hindi News / Crime / In Gurugram The Miscreants Made Life Difficult For The Traders The Police Asked Them To Give Information On Extortion Calls

Haryana news updates : गुरुग्राम में बदमाशों ने किया व्यपारियों का जीना दुश्वार , पुलिस ने कहा रंगदारी कॉल आने पर दे जानकारी

India News (इंडिया न्युज),Mohit kumar/गुरुग्राम हरियाणा : हरियाणा प्रदेश की आर्थिक नगरी कहे जाने वाली साइबर सिटी गुरुग्राम में आये दिन बड़े व्यपारियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे में वहां के सभी व्यपारी ड़रे हुए है, उनका कहना है की बदमाश उनको जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांग […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्युज),Mohit kumar/गुरुग्राम हरियाणा : हरियाणा प्रदेश की आर्थिक नगरी कहे जाने वाली साइबर सिटी गुरुग्राम में आये दिन बड़े व्यपारियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे में वहां के सभी व्यपारी ड़रे हुए है, उनका कहना है की बदमाश उनको जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांग रहे है। व्यपारियो ने बताया है की ये लोंग कुख्यात बदमाशो का नाम लेकर रंगदारी मांगते है।

पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों के किया गिरफ्तार

गुरुग्राम में इन दिनों व्यापारी ,स्कूलों के मालिक ,ठेके संचालक या अन्य किसी बड़े व्यवसाय से जुड़े लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बड़े कुख्यात गैंगस्टर बदमाशों के नाम से उनके गुर्गे खोलकर रंगदारी मांगने का कारोबार चला रहा हैं। जिसमें कभी लॉरेंस बिश्नोई तो कभी क्वेश्चन चौधरी तो कभी सुबह गुर्जर जैसे बदमाशों का नाम लेकर लाखों की फिरौती या फिर रंगदारी मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे बदमाशों के गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्रेमी के साथ कमरे में हमबिस्तर थी पत्नी, अचानक आ गया पति, फिर जो हुआ…इलाके में मचा हड़कंप

Haryana news updates

प्राइवेट एप्लीकेशन या फिर वीडियो कॉल से मांग रहे रंगदारी

गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे मामलों पर नकेल कसने के लिए अपनी स्पेशल टीमें बनाई हैं। जो हर वक्त ऐसे बदमासो के गुर्गों पर नजर रखती है और रंगदारी जैसे बढ़ते कारोबार को खत्म करने के लिए हर वक्त प्रयास कर रही है। मगर हम आपको बता दें कि बदमाशों ने अब रंगदारी मांगने का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वह प्राइवेट एप्लीकेशन या फिर वीडियो कॉल के माध्यम से अब रंगदारी मांगना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस भी इन मामलों पर रोक लगाने की हर मुमकिन प्रयास कर रही है मगर ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।

Also Read- New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की घटना पर मांगा केंद्र व राज्य से जवाब, सीबीआई को सौंपी गई जांच

Tags:

Gangster Lawrence Bishnoigurugram policeHaryana GovernmentHaryana news updatesHaryana PoliceIndia news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue