Hindi News / Crime / In Kanjhawala Road Accident The Accused Asked For A Car From A Friend Made Important Revelations After Drinking Alcohol

कंझावला सड़क हादसे में आरोपियों ने दोस्त से कार मांगी, शराब पीकर निकले किए अहम खुलासे

INDIA NEWS (DELHI) : दिल्ली के कंझावला में सड़क हादसे में अहम जानकारी सामने आया है। आरोपियों ने दोस्त से कार मांग कर शराब पीकर इतने खतरनाक मामले को दिया अंजाम। बता दे आपको घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने घटना से जुड़ी कई जानकारी पुलिस […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

INDIA NEWS (DELHI) : दिल्ली के कंझावला में सड़क हादसे में अहम जानकारी सामने आया है। आरोपियों ने दोस्त से कार मांग कर शराब पीकर इतने खतरनाक मामले को दिया अंजाम। बता दे आपको घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने घटना से जुड़ी कई जानकारी पुलिस को दी है। हादसे के वकत कार दीपक खन्ना चला रहा था। पुलिस से पूछताछ में दीपक ने बताया कि हादसे से ठीक एक दिन पहले ही अमित और दीपक ने अपने दोस्त से कार मांगी थी।

पुलिस की FIR में शराब की भी जिक्र है।

हादसे के बाद आरोपियो ने कार को 1 जनवरी की सुबह 6 बजे अपने घर के पीछे खड़ी कर दी। दीपक और अमित ने एक्सिडेंट की बात कार के मालिक और अपने दोस्त को बता दी थी। इन दोनों ने अपने दोस्त से इस घट्न के बारे में बताया। उन्होंने मौके से फरार होने वाली बात बभी दोस्त को बतया। इस पूरे मामले में सबसे अहम बात है कि दोनों ने इस बात को मन की घटना से पहले उन लोगों ने शराब पी थी और नशे में थे।

शादी में डांंस करने पर पत्नी का गला दबाया, हत्या के बाद पति फरार

kanjhawala-case

आरोपी मनोज सुल्तान पुरी में ही राशन डिपो चलाता है।

पुलिस की पूछताछ में दीपक ने इस बात को माना कि हादसे के वकत कार को वह ही चला रहा थे। मनोज मित्तल कार में दीपक के साथ आगे ही बैठा था। मनोज मित्तल खुद को बीजेपी नेता होने का दावा कर रहा था। आरोपी मनोज सुल्तान पुरी में ही राशन डिपो चलाता है। हादसे के समय पिछली सीट पर अन्य आरोपी मिथुन कुमार, अमित खन्ना बैठे थे। उन्होंने बताया की घटना के बाद वो दोनों दर गए थे।

Tags:

delhi kanjhawala casedelhi kanjhawala newskanjhawalakanjhawala accidentKanjhawala Casekanjhawala delhiKanjhawala girl accidentkanjhawala girl murder caseKanjhawala kandKanjhawala Newskanjhawala road accidentkanjhawala video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue