18 नंवबर को यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर एक लाल ट्रॉली बैग के अंदर युवती का शव मिला था। मामले की जांच में पता चला था की बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते माता-पिता नाराज थे. युवती के मां-बाप ने ही मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया की गुस्साए पिता ने अपने रिवाल्वर से बेटी के सीने में दो गोली मारी. जिसके बाद 18 घंटे तक शव को घर में ही रखे रहे थे। अगले दिन सुबह दंपती कार में ट्रॉली बैग रखकर शव को यमुना एक्प्रेस वे पर फेंक दिया था। सोमवार की सुबह तक हुई पुलिस पूछताछ में दंपती ने गुनहा स्वीकार कर लिया. वहीं अब सोमवार दोपहार तक पुलिस घटना का पर्दाफाश करेगी।
माता पिता ने युवती की हत्या 17 नवंबर की सुबह ही कर दी थी, दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलड़बंद निवासी आयुषी यादव को प्यार करने की सज़ा जान देकर चुकानी पड़ी, आयुष के पिता नितेश और मां ब्रजबाला ने मिलकर युवती को मौत के घाट उतर दिया। हत्या के बाद घर में ही अपनी बेटी का शव रखा। अगले दिन शव ठिकाने लगाने के लिए युवती के माता-पिता कार से सुबह पांच बजे ट्रॉली बैग में शव रखकर मथुरा के लिए निकल गए।
जब दंपती मथुरा आ रहे थे, तो पिता कार चला रहा था और मां ट्राली बैग के साथ पीछे बैठी थी, जबकि लौटते समय मां आगे की सीट पर बैठी नजर आई। दंपती मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे से आए थे। जिसके बाद मौका देखते ही यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर ट्राली बैग फेंक दिया, और फिर वापस घर लौट गए। बैग मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई, अब दंपती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस की जानकारी में सामने आया की दोनों ने अपना गुनहा स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने युवती के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 18 नवंबर दोपहर के वक्त युमना एक्प्रेस वे पर पुलिस को एक ट्रॉली बैग मिला था, ट्रॉली बैग के अंदर पैक एक युवती का शव था। बैग पुलिस के हाथ लगते ही पुलिस ने खोजबीन शुरु कर दी, पुलिस जांच के बाद पता चला कि युवती बदरपुर क्षेत्र के मोलड़बंद की रहने वाली है युवती का नाम आयुषी है।
पुलिस युवती के घर पहुंची, तो पहले स्वजन ने फोटो देख युवती को पहचानने से ही इन्कार कर दिया। लेकिन युवती के छोटे भाई आयुष ने पहचाना की वो उसकी बहन है। फिर पिता, मां और भाई को लेकर देर शाम पुलिस मथुरा आई। पिता को राया थाने में ही रोक लिया गया और मां, भाई को लेकर शव विच्छेदन गृह पहुंची, फिर दोनों ने शव आयुषी यादव का ही होने की बात कही। पुलिस ने माता पिता से पूछताछ की और दोनों ने अपना गुनहा काबूल कर लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.