संबंधित खबरें
गले मिलकर खूब रोया फिर… मौत के आगोश में समा गए दोनों पति-पत्नी, बस में मुलाकात के बाद 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह
अपने 2 सगे बेटों को खा गई ये ‘कलियुगी मां’, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, जब घर का दरवाजा खुला तो मंजर देख उड़ गए होश
रात के अंधेरे में चुपके से आए 2 महिला-2 पुरुष, कंबल बिछाकर करने लगे ये ‘घिनौना’ काम, पूरा मामला जान पुलिस की फटी रह गई आंखें
दोस्त की पत्नी के साथ किया घिनौना काम, 'हथौड़ा त्यागी' निकला पति, जानें बाथरूम को कैसे बनाया यमलोक?
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई
प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं से कहा शर्ट उतारो…सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर लौटने को मजबूर हुईं लड़कियां, अभिभावकों ने डीसी ने की शिकायत
India News (इंडिया न्यूज), Fake IPS In Bihar: भारत में अनेकों विभागों में कई फर्जी मामले देखने को मिलते हैं किसी का सर्टिफिकेट फर्जी होता है तो कोई इंसान ही फर्जी निकलता है। जी हां हाल ही में बिहार के जमुई जिला से बेहद चौंकाने देने वाला मामला सामने आया है। जहां आईपीएस ऑफिसर ही फर्जी निकला। जमुई की सिकंदरा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। जी हां जमुई में एक मिथलेश कुमार नामक युवक 2 लाख रुपये देकर आईपीएस अधिकारी बना था। जमुई की सिकंदरा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो बेहद हैरान करने वाले हैं। अब जमुई पुलिस उस गिरोह का भंडाफोड़ करने में तलाश में लगी हुई है,जो युवकों को ठगी का शिकार बनाकर आईपीएस बना देती है।
बता दें कि मिथलेश कुमार नामक शख्स लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। वह आईपीएस की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटका कर करीब दो लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला। इस दौरान वह सिकंदरा चौक पर किसी काम से रुका और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। फिर लोगों को मिथलेश का हुलिया देखकर कुछ अजीब लगा जिसके बाद किसी शख्स ने सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिकंदरा पुलिस ने मिथलेश कुमार को सिकंदरा चौक से धर दबोच लिया। जमुई पुलिस अब इससे गहरी पूछताछ कर रही है। मिथलेश कुमार से बातचीत में जो बातें सामने आई वो बेहद हैरान करने वाली है।
गिरफ्तार हुए 18 वर्षीय मिथिलेश ने बताया कि खैरा इलाके में रहने वाले मनोज सिंह नाम के शख्स ने उन्हें पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर और इसके बदले में 2 लाख तीसर हजार रुपये की मांग की थी। मिथिलेश ने आगे कहा कि उन्होंने अपने मामा से 2 लाख रुपये लेकर मनोज सिंह को दिए ताकि उसकी नौकरी पुलिस विभाग में लग जाएं।
पुलिस ने मिथिलेश कुमार पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, भीम साव के नाम का एक दो लाख बीस हजार का चेक, एक ज्वेलरी दुकान का सादी रसीद समेत कई कागजात बरामद किये। इस बारे में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि एक युवक को आईपीएस की वर्दी में गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की गहन छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है हम जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ करेंगे।
दुल्हन के सामने दामाद ने सास को बताया ‘चांद सा हसीन’, फिर हुआ कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Video
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.